IPL 2021: सैम कुर्रन की जगह CSK ने इस ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल 

0
944
Advertisement

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के सीजन के अपने आखिरी लीग मैच से पहले इस बात का ऐलान किया था कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुर्रन चोट वजह से टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे। अब CSK ने इस बात की घोषणा भी कर दी है कि बाकी बचे सीजन के लिए सैम कुर्रन के रिप्लेसमेंट के तौर पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है। IPL की और से जारी आधिकारिक बयान में सैम कुर्रन के रिप्लेसमेंट की पुष्टि हुई है।

IPL 2021 : Harshal Patel ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का ये रिकॉर्ड 

डोमिनिक ड्रेक्स के साथ किया करार

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के शेष सीजन के लिए सैम कुर्रन के रिप्लेसमेंट के रूप में कैरेबियाई क्रिकेटर डोमिनिक ड्रेक्स के साथ करार किया है। डोमिनिक ड्रेक्स वेस्टइंडीज के एक अनकैप्ड ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने अब तक एक प्रथम श्रेणी, 25 लिस्ट ए और 19 टी20 मैचों में भाग लिया है। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने कई मौकों पर खुद को साबित किया है और इसी वजह से उनको सीएसके की टीम में जगह मिली है।

CSK vs PBKS: आज इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है दोनों टीमें 

CPL में खेल चुके हैं ड्रेक्स

बता दें कि डोमिनिक ड्रेक्स को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जोड़ने में शायद कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अहम भूमिका निभाई होगी, क्योंकि ब्रावो की कप्तानी में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट किट्स एंड नेविस प्रेट्रियट्स के लिए खेले थे और सीपीएल 2021 के फाइनल में उन्होंने एक विकेट लिया था और 24 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए थे। वे सीपीएल के फाइनल में प्लेयर आफ द मैच रहे थे।

Ashes : ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी इंग्लैंड की टीम !!

CSK और PBKS में मुकाबला आज

चेन्नई सुपर किंग्स आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL 2021 के अपने आखिरी लीग गेम में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। हालांकि, सीएसके की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वे कब तक टीम के साथ जुड़ पाएंगे। इस बात की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है कि वे बाकी बचे सीजन में चेन्नई के लिए खेल पाएंगे, क्योंकि आखिरी लीग मैच के बाद चेन्नई को क्वालीफायर मुकाबले में उतरना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here