IPL 2021: CSK और RCB में भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

555
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस समय अंकतालिका में टॉप 4 में बनी हुई हैं, लेकिन दोनों टीमों के अगले कुछ मैच अहम होंगे। विशेष कर आज का मैच जिसमें कप्तान विराट कोहली के सामने एमएस धौनी की चुनौती होगी। इस मैच में आरसीबी और सीएसके अपनी-अपनी इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती हैं।

Winter Olympics में हिस्सा लेने वाले अमेरिकी खिलाड़ियों के लिए वैक्सीनेशन जरूरी

चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है RCB

कप्तान विराट कोहली की रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम को यूएई लेग के पहले मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बात की उम्मीद कम ही है कि टीम अंतिम ग्यारह में ज्यादा बदलाव करेगी। कप्तान विराट कोहली अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना पसंद करेंगे। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि RCB चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। ऐसे में सचिन बेबी को बाहर बैठना पड़ सकता है और उनके स्थान पर नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिसाब बराबर करने की उतरेगी टीम इंडिया

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वनिंदु हसरंगा, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मुहम्मद सिराज, युजवेंद्रा चहल और नवदीप सैनी।

IPL 2021: KKR के कप्तान Eoin Morgan पर ठोका 24 लाख रुपए का जुर्माना

CSK में बदलाव की गुंजाइश कम 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धौनी वैसे भी कम ही बदलाव करना पसंद करते हैं और खासकर विनिंग काम्बिनेशन से धौनी बहुत कम बार छेड़छाड़ करते हैं। ऐसे में सैम कुर्रन को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि, सैम कुर्रन मोइन अली की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह पा सकते हैं, लेकिन इसके चांस कम ही हैं। अंबाती रायुडू और दीपक चाहर भी फिट हो गए हैं। ऐसे में बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here