नई दिल्ली। IPL 2021 के 14वें सीजन की शुरुआत कोरोना संकट के बीच हुई थी। साथ ही यह उम्मीद की जा रही थी कि पिछले साल की तरह ही टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सकेगा। लेकिन 29 मैच के बाद ही बायो बबल में कोरोना ने अपनी गुसपैठ की और एक के बाद एक कई खिलाड़ियों कोरोना संक्रमित हो गए। खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार को BCCI को टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा।
जानिए, कब कराए जाएंगे IPL2021 के बाकी बचे हुए 31 मैच
इसिलए करना पड़ा IPL स्थगित
गौरतलब है कि कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR), दिल्ली कैपिटल्स(DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के खिलाड़ी के कोरोना से संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित किया गया। हालांकि इनसे पहले भी कई खिलाड़ी, स्टाफ सदस्य और दिग्गज भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। जो बाद में कोरोना की जंग जीत गए और दोबारा से आइपीएल टूर्नामेंट का हिस्सा बन गए।
Hockey: कोरोना की वजह से भारत के यूरोप में होने वाले FIH Pro League Match स्थगित
IPL टूर्नामेंट के दौरान ये खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित
4 मई को ही आइपीएल को स्थगित किए जाने से पहले जो अंतिम नाम कोरोना पॉजिटिव के रूप में सामने आया वो दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा थे।सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 4 मई को संक्रमित पाया गया था। जबकि उसी शाम को ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद की टीम को मैच खेलना था। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर वरुण के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हंगामा मचा था। सोमवार को सुबह उन्हें संक्रमित पाया गया था और वो बायो बबल में बाकी खिलाड़ियों के साथ थे। वरुण के साथ ही कोलकाता के खिलाड़ी संदीप के भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। ऐसे ही चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के गेंदबाजी कोच एल बालाजी भी सोमवार को ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद ही चेन्नई की टीम ने अगला मैच खेलने से मना कर दिया था।
अब ICC T20 World Cup का यूएई में शिफ्ट होना तय !!
राणा, पडीक्कल, सैम्स भी हुए थे कोरोना संक्रमित
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बल्लेबाज नीतीश राणा को आइपीएल शुरू होने से पहले संक्रमित पाया गया था। इसके बाद के रिपोर्ट में वह नेगेटिव पाए गए और उन्होंने टीम के लिए मैच भी खेले। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सलामी बल्लेबाज टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पॉजिटिव पाए गए थे जिसकी वजह से शुरुआती मुकाबले में उनको खेलने का मौका नहीं मिला।आरसीबी के एक और खिलाड़ी डैनियल सैम्स को भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन बाद में उन्होंने कोरोना की जंग जीतकर वापसी की।
अक्षर पटेल और किरण मोरे भी हुए कोरोना संक्रमित
दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर के अक्षर पटेल को टूर्नामेंट से पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसकी वजह से उनको टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में खेलने नहीं मिला। वापसी करते हुए उन्होंने दिल्ली के लिए हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर डाला था। इससे पहले मुंबई इंडियंस की कोचिंग टीम का हिस्सा पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। हालांकि क्वारैंटाइन में रहने के बाद वह स्वस्थ हो गए।