मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) ने अपने देश के खिलाड़ियों को यूएई में IPL 2021 के दूसरे फेज में खेलने की अनुमति दे दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सीए ने खिलाड़ियों को अगले महीने आइपीएल में खेलने के लिए नो-आबजेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी किया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने दोनों देशों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को स्थगित करने की घोषणा की। इसके बाद ही आस्ट्रेलियाई बोर्ड ने खिलाड़ियों को आइपीएल में खेलने की अनुमति दी। इस सीरीज को टी-20 विश्व कप से पहले भारत में आयोजित कराने की योजना थी।
Shooting World Cup से अब नहीं मिलेगा ओलिंपिक कोटा !!
इसके अलावा, कई दिनों की कयासबाजी के बाद अब यह साफ हो गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के फेज-2 में इंग्लैंड के भी ज्यादातर सितारे खेलेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाड़ियों को इसकी इजाजत दे दी है। IPL में इंग्लैंड के 14 और ऑस्ट्रेलिया के 20 खिलाड़ी शामिल हैं। IPL-2021 का फेज-2 UAE में 17 सितंबर से खेला जाएगा।
अब Vinesh Phogat ने भी मांगी माफ़ी, वर्ल्ड चैंपियनशिप में एंट्री मुश्किल
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि की थी कि इंग्लैंड के खिलाड़ी 19 सितंबर से यूएई में IPL 2021 के दूसरे फेज के लिए उपलब्ध होंगे। इंग्लैंड-बांग्लादेश सीरीज के स्थगित होने से इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए आइपीएल के लिए दरवाजे खुल गए। बता दें कि आइपीएल के ठीक बाद ओमान और यूएई में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है।
BCCI को दी सूचना
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने BCCI को बता दिया है कि अगर उनके खिलाड़ी IPL 2021 में हिस्सा लेने जाते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगा। IPL के COO हेमांग अमीन ने सभी फ्रेंचाइजी को फोन कर इस बात की सूचना दे दी है।
Ind vs Eng: तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं ये 2 खिलाड़ी
खिलाड़ी चाहें तो नाम वापस ले सकते हैं
BCCI ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को IPL 2021 फेज 2 में खेलने की इजाजत दे दी है। अगर कोई खिलाड़ी खुद किसी कारण से हटना चाहे तो बात अलग है। ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बॉलर पैट कमिंस ने खुद को IPL फेज-2 से बाहर कर लिया है। इसी तरह इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर भी नहीं खेलेंगे। वे चोटिल हैं। देखना है कि बेन स्टोक्स IPL में शामिल होते हैं या नहीं। उन्होंने मानसिक समस्या के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया था।














































































