IPL 2021 Auction: इस जगह होगी खिलाड़ियों की नीलामी, ये है तारीख

0
995

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट, टी20 और वनडे सीरीज के बाद IPL 2021 का आगाज होना है। ऐसे में आईपीएल से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन को लेकर संभावित तारीख सामने आ गई है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बुधवार को आईपीएल 2021 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी और वेन्यू का ऐलान कर दिया। इस बार खिलाड़ियों की नीलामी चेन्नई में 18 फरवरी को होगी। इस बात की घोषणा आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए की गई।

Sourav Ganguly की तबीयत फिर बिगड़ी, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

साल 2020 में यूएई में आयोजित आईपीएल 13 के बाद नए सीजन से पहले होने वाली नीलामी के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी रीटेन और रिलीज्ड खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी थी। कुल मिलाकर सभी 8 टीमों ने 139 खिलाड़ियों को रीटेन किया और 57 खिलाड़ियों को रिलीज किया था। ऐसे में हर किसी को IPL 2021 के लिए होने वाली नीलामी का बेसब्री से इंतजार था।

Virat Kohli और तमन्ना भाटिया को कोर्ट का नोटिस

सूत्रों के मुताबिक 18 या 19 फरवरी को चेन्नई में IPL 2021 के ऑक्शन हो सकते हैं। “आईपीएल के 14वें संस्करण से पहले मिनी ऑक्शन के लिए दो तारीखें चुनी गई हैं. इनमें से किसी एक तारीख का चुनाव होना है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में ही 17 फरवरी को खत्म होगा।”

 

विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को नीलामी से पहले रिलीज किया था। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब ने 9 और दिल्ली कैपिटल्स ने 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया था। नीलामी के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के पास सबसे ज्यादा राशि है। पंजाब के खेमे में वर्तमान में 3 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 6 खिलाड़ी हैं। उसके पास 5 विदेशी सहित कुल 9 खिलाड़ियों के लिए जगह खाली हो गई है और उसके पर्स में सबसे ज्यादा 53.20 करोड़ बचे रुपये हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy: बिहार के खिलाफ ये हो सकते हैं Rajasthan के मैच विनर

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

IPL 2021 नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किए गए पूर्व कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ और सबसे ज्यादा टीमों के लिए खेल चुके एरोन फिंच पर होंगी। फिंच को आरसीबी ने रिलीज किया है। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी धमाकेदार 137 रन की पारी की बदौलत सुर्खियां बटोरने वाले केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन पर सबकी नजरें होंगी।

Syed Mushtaq Ali Trophy: हिमाचल को हरा सेमीफाइनल में Tamil Nadu

IPL 2021 के आयोजन स्थल को लेकर भी इस मीटिंग के दौरान ही अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। आईपीएल 2020 को यूएई में आयोजित किया गया था। हालांकि इस बार बीसीसीआई हर हाल में इस टूर्नामेंट को भारत में ही आयोजित कराना चाहेगा ताकि साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए दमदार भूमिका बनाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here