IPL 2021: RCB का एक और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

0
544
Advertisement

IPL 2021: देवदत्त के बाद डेनियल सैम्स कोरोना पॉजीटिव

नई दिल्ली। IPL 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल को होगी। इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एक बुरी खबर आई है। इस टीम का एक ओर खिलाड़ी कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

हिमा दास और दुती चंद World Athletics रिले टीम में 

पहला मुकाबला RCB का मुंबई इंडियंस से 9 अप्रैल को

 RCB ने कहा कि डेनियल सैम्स की दूसरी कोविड टेस्ट रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। हालांकि, उनमें कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। और वह आइसोलेशन में हैं। गौरतलब है कि 9 अप्रैल को पहले ही मैच में RCB की भिड़ंत गत आइपीएल विजेता मुंबई इंडियंस से होगी। इससे पहले डेनियल सैम्स के कोरोना संक्रमित होने से टीम को बड़ा झटका लगा है।

Tokyo Olympic के लिए जाने वाले खिलाड़ियों के लिए Corona vaccination की मांग

RCB अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया बयान

RCB द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर जारी एक बयान के अनुसार, 28 वर्षीय ऑलराउंडर 3 अप्रैल को भारत आया था और उस समय कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। 7 अप्रैल को उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेडिकल टीम डैनियल सैम्स के साथ लगातार संपर्क में है। साथ ही BCCI के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।

IPL में कोरोना का कहर : अब मुंबई इंडियंस के कंसलटेंट किरण मोरे भी कोरोना संक्रमित 

किरण मोरे भी कोरोना संक्रमित पाए गए

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के प्रतिभा खोज अधिकारी किरण मोरे मंगलवार को कोरोना संक्रमित गए। इस फ्रेंचाइजी ने इसकी जानकारी दी थी। मोरे इस पांच बार की आइपीएल चैंपियन टीम के विकेटकीपिंग कंसलटेंट भी हैं। मुंबई इंडियंस ने कहा, ‘मोरे में अभी लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उन्हें क्वारैंटाइन में रखा गया है। उधर वानखेड़े स्टेडियम में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आए हैं, जिसमें दो मैदानकर्मी और एक प्लंबर है। मुंबई क्रिकेट संघ (MAC)के एक सूत्र ने कहा कि स्टेडियम में जांच में कोविड-19 पॉजिटिव तीन मामले मिले हैं।

दिल्ली में होने वाले मैचों पर संशय

दिल्ली में मंगलवार से नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के बाद से यहां होने वाले IPL मैचों पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 28 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा। ऐसे में दिल्ली में होने वाले मैचों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here