नई दिल्ली। IPL 2021 में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद( SRH) की टीम दोनों मैच हारकर भले ही अभी अंतिम पायदान पर है लेकिन यह टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस (MI) को जबरदस्त टक्कर दे सकती है। इस बात की पुष्टि अब तक खेले गए IPL टूर्नामेंट के आंकड़े कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 16 मैच हुए हैं। जिसमें दोनों ने आठ-आठ मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
IPL 2021: SRH के खिलाफ मुंबई की टीम में ये हो सकता है बदलाव
मुंबई की टीम हावी
गौरतलब है कि इस IPL टूर्नामेंट में दोनों टीमें अभी तक दो-दो मैच खेल चुकी है। इनमें मुंबई की टीम को एक मैच में जीत और एक में हार झेलनी पड़ी थी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों दोनों मैच में शिकस्त मिली है। यदि पिछले पांच मैचों की बात करें तो मौजूदा चैंपियन मुंबई की टीम का हैदराबाद पर पलड़ा भारी है। मुंबई को तीन और हैदराबाद को दो मैच में जीत मिली है। पिछले आइपीएल सीजन की बात करें तो पहले मैच में मुंबई को जीत मिली थी, लेकिन दूसरे मैच में हैदराबाद ने उसे 10 विकेट से मात दे दी थी।
IPL 2021:चाहर का धमाल, CSK ने चखा पहली जीत का स्वाद
मुंबई ने जीता था पहला मैच
IPL 2020 में चार अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला गया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम सात विकेट पर 174 रन ही सिमट गई। हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड ने 16 से19वें ओवर के बीच 41 रन जोड़े थे। इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने पारी के अंतिम चार गेंदों पर 20 रन ठोके और मुंबई को 200 के पार पहुंचा दिया।
IPL Points Table 2021: पंजाब को मात देकर दूसरे नंबर पर आई CSK
दूसरे मैच में हैदराबाद को मिली जीत
इसके बाद मुंबई और हैदराबाद की टीमों के बीच चार नवंबर को दूसरा मैच हुआ। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 148 रन बनाए। हैदराबाद की टीम ने 17.1 ओवर में बिना विकेट खोए इस टारगेट को अचीव कर लिया। कप्तान डेविड वार्नर ने नाबाद 81 और रिद्धिमान साहा ने नाबाद 58 रनों की शानदार पारी खेली।