IPL 2020 के लिए यूएई पहुंची राजस्थान राॅयल्स, केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब
सीएसके और मुंबई इंडियंस आज होंगी भारत से रवाना
नई दिल्ली। IPL 2020 के लिए टीमों का यूएई पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान राॅयल्स की टीम यूएई पहुंच चुके हैं। खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाइजी खासी सतर्कता बरत रही हैं। यही कारण है कि राजस्थान राॅयल्स के खिलाड़ी तो एयरपोर्ट पर पीपीई किट पहने हुए दिखाई दिए। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस टीम शुक्रवार को यूएई के लिए रवाना होंगी।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सीरीज से राजस्थान राॅयल्स का IPL 2020 में शुरूआती सफर प्रभावित होगा। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर शुरुआत के 10 दिन टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में स्मिथ की गैरमौजूदगी में जयदेव उनादकट टीम की कमान संभालेंगे। जयदेव ने अपनी कप्तानी में इस साल सौराष्ट्र टीम ने रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था।
Off to #IPL2020. ✈️
Travel in 2020? Here’s how! 👇#HallaBol
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 20, 2020
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों, स्टाफ समेत सभी को सख्त चेतावनी दी है कि भूलकर भी IPL 2020 में बायो-सिक्योर माहौल के नियम को न तोड़ें। बायो-सिक्योर का उल्लंघन करने वाले को 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहना होगा। छठे और सातवें दिन कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वे वापस बायो-सिक्योर माहौल में लौट सकेंगे।
Instagram पर फोटो किए शेयर
वहीं, IPL 2020 के लिए UAE रवाना होने से पहले पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने Instagram पर फोटो शेयर की थी। चार्टर्ड फ्लाइट में बैठे सभी खिलाड़ियों ने कोरोना से सुरक्षा को लेकर मास्क और ग्लव्ज पहने हुए हैं। रवाना होने से पहले पंजाब फ्रेंचाइजी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘‘अपने मुंडे लॉयन ऑफ द दुबई। दुबई पहुंचने के बाद सभी अधिकारी और खिलाड़ी क्वारंटीन में रहेंगे।’’
View this post on Instagram
#SaddaSquad ♥️🦁 Can you identify each one of them with the 😷 on? 🤔 #SaddaPunjab #IPL2020
CSK टीम शुक्रवार को रवाना होगी
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली Chennai Super Kings (CSK) टीम शुक्रवार को IPL 2020 के लिए यूएई रवाना होगी। हालांकि, हरभजन टीम के साथ नहीं जाएंगे। वे एक हफ्ते या 10 दिन बाद दुबई पहुंच पाएंगे। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम के साथ ही दुबई के लिए रवाना होंगे। संन्यास की घोषणा के बाद प्रशंसक अब धोनी को CSK की जर्सी में देखने के लिए बेताब हैं। हरभजन के अलावा दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और लुंगी एनगिदी सितंबर की शुरूआत में दुबई पहुंचेंगे।
- Rohit Sharma ने शेयर किया ट्रेनिंग वीडियो, फैंस रोमांचित
- चीनी तारों ने रोकी Dream11 की BCCI के साथ लंबी उड़ान !
- Boxing कोच राजेश कुमार को द्रोणाचार्य पुरस्कार देने की मांग
7 दिन क्वारैंटाइन पीरियड जरूरी
CORONA प्रोटोकोल के कारण यूएई में IPL 2020 के दौरान खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को ट्रेनिंग में शामिल होने से पहले 7 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। इस दौरान कोई भी होटल में एक-दूसरे से नहीं मिल सकेगा। इस दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन सभी का कोरोना टेस्ट होगा। तीन निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वे बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री और ट्रेनिंग कर सकेंगे। टूर्नामेंट के हर 5वें दिन खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा।