रोमांचक मैच में हैदराबाद ने CSK को दी 7 रनों से मात

0
940
IPL 2020 SRH beat CSK by 7 runs in a thrilling match
Image Credit: Twitter/@IPL
Advertisement

रविंद्र जडेजा के 50 और धोनी के 47 रन नहीं दिला सके CSK को जीत

गेंदबाजी के दौरान भुवनेश्वर हुए चोटिल, IPL में धोनी के 4500 रन पूरे

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-13 में रोमांचक मुकाबले में Chennai Super Kings (CSK) को 7 रनों से हरा दिया। हैदराबाद के 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम एक समय बुरी हार की कगार पर थी। लेकिन अंतिम ओवर्स में पहले रविंद्र जडेजा के शानदार अर्द्धशतक और कप्तान धोनी के नाबाद 47 रनों की मदद से चेन्नई लक्ष्य के नजदीक तक पहुंच गया लेकिन जीत नसीब नहीं हुई। चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सके।

आखिरी दो ओवर्स में CSK को जीतने के लिए 43 रन की जरूरत थी। 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार को सौंपा गया। लेकिन पहली ही गेंद डालते समय भुवनेश्वर चोट खा बैठे। भुवनेश्वर की जगह खलील अहमद को बाकी 5 गेंद फेंकने के लिए बुलाया गया। धोनी ने इस ओवर में एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए।

20वे ओवर में CSK को जीत के लिए 28 रन बनाने थे और स्ट्राइक पर खुद धोनी थे। अब्दुल समद के ओवर की पहली गेंद वाइड थी लेकिन कीपर के चूकने से इस गेंद पर सीएसके को 5 रन मिल गए। दूसरी गेंद पर धोनी ने 2 रन बनाए। तीसरी गेंद पर धोनी ने फिर चैका मार दिया। चैथी गेंद पर धोनी सिर्फ एक ही रन बना सके और यहीं पर मैच सीएसके के हाथ से निकल गया। अगली तीन गेंदों पर सीएसके को 16 रन बनाने थे लेकिन बने सिर्फ 8 ही। इस तरह सीएसके 7 रनों से मैच हार गई।

CSK की शुरूआत बेहद खराब रही। महज 4 रन के स्कोर पर शेन वाॅटसन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रायडू, केदार जाधव भी दहाई अंकों तक भी नहीं पहुंच सके। फाफ डूप्लेसिस भी 22 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान धोनी और रविंद्र जडेजा ने CSK को सहारा दिया। रविंद्र जडेजा 35 गेंदों पर 50 रन बनाकर नटराजन का शिकार बने। जडेजा ने अपने सीजन के इस पहले अर्द्धशतक में 2 छक्के भी लगाए। जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की। जिसके दम पर चेन्नई एक बार फिर मैच में वापस आई।

सस्ते में निपटे वॉटसन और रायडू

शेन वॉटसन और अंबाती रायडू मैच में कुछ खास नहीं कर सके। वॉटसन की खराब फॉर्म इस मैच में जारी रही। वे सिर्फ एक रन ही बना सके। वॉटसन को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। इसके बाद रायडू (8) को टी नटराजन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। फाफ डु प्लेसिस अनलकी रहे और 22 रन बनाकर रनआउट हुए। चेन्नई ने शुरुआती 10 ओवर में सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया। चेन्नई ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 44 रन बनाए। इससे पहले भी चेन्नई ने इसी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 ओवर में 3 विकेट पर 47 रन बनाए थे। वहीं, दिल्ली ने दुबई में ही किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 3 विकेट पर 49 रन बनाए थे।

प्रियम और अभिषेक के बीच 77 रनों की शानदार साझेदारी

खराब शुरूआत के बाद प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा के बीच हुई 77 रनों की शानदार साझेदारी के बूते पर Sunrisers Hyderabad ने Chennai Super Kings को 20 ओवर्स में 165 रनों का लक्ष्य दिया। एक समय Sunrisers Hyderabad की टीम 11वें ओवर में महज 69 रनों पर 4 विकेट गंवाकर संकट में थी। लेकिन प्रियम और अभिषेक ने टीम को संकट से उबारते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। प्रियम ने 26गेंदों पर 51 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। जबकि अभिषेक शर्मा 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार बने।

Sunrisers Hyderabad की शुरूआत बेहद खराब रही। ओपनर बेयरस्टोव बिना कोई खाता खोले दीपक चाहर का शिकार बन गए। कप्तान डेविड वाॅर्नर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर टीम को संभालना शुरू किया। लेकिन मनीष पांडे भी 29 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। वाॅर्नर और पांडे ने 47 रनों की साझेदारी भले ही की लेकिन वो रनरेट नहीं बढ़ा पाए। केन विलियम्सन भी टीम को संभाल नहीं पाए और महज 9 रन बनाकर रन आउट हो गए।

 

Sunrisers Hyderabad की टीम में बदलाव नहीं

आज के मैच के लिए Sunrisers Hyderabad की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। लेकिन चेन्नई ने तीन खिलाड़ी बदले। मुरली विजय, रितुराज गायकवाड़ और जोश हेजलवुड की जगह अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर को टीम में वापस लिया गया है। ब्रावो और शार्दुल का सीजन में आज पहला मैच खेल रहे हैं।

रैना और भज्जी की CSK से हो सकती है छुट्टी!

Sunrisers Hyderabad के खिलाफ आज के मैच में उतरे ही एमएस धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी ने अब तक कुल 194 मैच खेले हैं। इसके बाद सुरैश रैना 193, रोहित शर्मा 192 और दिनेश कार्तिक 185 का नंबर आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here