IPL-13: एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर अबु धाबी में होगा
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने रविवार को IPL-13 के प्लेऑफ का शेड्यूल जारी कर दिया। लीग का फाइनल 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। पहला क्वालिफायर 5 नवंबर को दुबई में होगा। एलिमिनेटर 6 और दूसरा क्वालिफायर 8 नवंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। वहीं, वुमंस चैम्पियनशिप के सभी मैच शारजाह में होंगे।
Mumbai Indians की खुमारी Rajasthan ने उतारी, स्टोक्स का शतक
IPL-13 में रविवार तक 45 मैच खेले जा चुके हैं और 14 मैच बाकी हैं। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 टीम मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्ले-ऑफ में पहुंचना लगभग तय है। फिलहाल, प्ले-ऑफ की चौथी टीम के लिए 4 टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। चेन्नई इस रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।
NEWS – The #Dream11IPL 2020 Playoffs and Final to be played from 5th November to 10th November, 2020 in Dubai and Abu Dhabi.
More details here – https://t.co/8Zyx1hEBx0 pic.twitter.com/eiMqNaQA7b
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
शारजाह में होगी वुमन्स टी-20 चैलेंज
इससे पहले बीसीसीआई ने वुमन्स टी-20 चैलेंज यानी महिलाओं के IPL के सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 3 टीमों सुपरनोवास, वेलोसिटी और ट्रेलब्लाजर्स के बीच फाइनल समेत 4 मुकाबले होंगे। फाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा।
Asian Online Chess: भारतीय महिलाओं को गोल्ड मैडल
हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज और मिताली राज को वेलोसिटी का कप्तान बनाया गया है। ट्रेलब्लाजर्स की कमान स्मृति मंधाना संभालेंगी। पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज और रनरअप रही वेलोसिटी के बीच 4 नवंबर को खेला जाएगा।
ये रहेगा टी-20 चैलेंज का शेड्यूल
तारीख मैच समय
- 4 नवंबर सुपरनोवास vs वेलोसिटी शाम 7.30 बजे
- 5 नवंबर वेलोसिटी vs ट्रेलब्लाजर्स दोपहर 3.30 बजे
- 7 नवंबर ट्रेलब्लाजर्स vs सुपरनोवास शाम 7.30 बजे
- 9 नवंबर फाइनल शाम 7.30 बजे
NEWS – The Women’s T20 Challenge to be played from 4th November to 9th November, 2020 will be held in Sharjah.
Read – https://t.co/8Zyx1hEBx0 #WomensT20Challenge pic.twitter.com/sxsiVzgHop
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
वुमन्स टी-20 चैलेंज 2020 के लिए तीनों टीमें
वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), शिफाली वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, दिव्यदर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेग कास्पेरेक, डेनियल वाइट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनाग शामिल है।
सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला श्रीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सैल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा कुमारी, वस्त्रकार, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।
ट्रेलब्लाजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथाकन चानथाम, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।