इनमें 10 भारतीय शामिल, विदेशी खिलाडिय़ों में महज डिविलियर्स को मिला है यह मौका, कुछ ऐसे जो सिर्फ इस बार चूके
नई दिल्ली। IPL का हर साल क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार IPL का 13 वां सीजन खेला जा रहा है। लेकिन, आपकों जानकर हैरानी होगी कि खिलाडिय़ों के इस महाकुंभ में महज 11 खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्हें सभी 13 IPL खेलने का मौका मिला है। इसमें भी दिलचस्प आकंड़ा यह है कि इन 11 खिलाडिय़ों में से महज एक ही विदेशी खिलाड़ी है जो सभी IPL में हिस्सा ले सका।
अन्य सभी 10 खिलाड़ी भारतीय ही है। हालांकि साल 2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी तब शायद ही किसी ने सोचा था कि ये इतना बड़ा टूर्नामेंट बन जाएगा। पिछले 13 सालों में इस टूर्नामेंट में काफी बदलाव हुए, कुछ टीमों पर प्रतिबंध लगे, कुछ नई टीमें बनीं, टीमों की वापसी हुई, फिक्सिंग विवाद से लेकर ना जाने क्या-क्या। लेकिन, इन सबका गवाह बनने का मौका सिर्फ 11 खिलाडिय़ों को ही मिला।
Sharjah skies lit with some classic #Thala Dhoni shots. Hope that was just the trailer! #WhistlePodu #Yellove 💛 pic.twitter.com/xT7EXuO3Pt
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 24, 2020
ये हैं वो टॉप 11 जो बने हर IPL में भागीदार
इस सूची में सबसे पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का है। इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन, पीयूष चावला, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा ऐसे 10 भारतीय खिलाड़ी है जो IPL के सभी 13 संस्करणों के भागीदार बने। इन 10 के अलावा सूची में इकलौता विदेशी नाम एबी डीविलियर्स का है।
Man for the BIG occasions! 🔝
Truly deserved Man of the Match awardee. 👏🏻👏🏻#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/MqmZ0JSSdb
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 29, 2020
ये 5 खिलाड़ी जिन्हें सिर्फ इस बार नहीं मिला मौका
कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो IPL 2008 से लेकर IPL 2019 तक तो टीम का हिस्सा थे लेकिन सिर्फ इस बार अब तक नहीं खेल पाए हैं। इनमें पार्थिव और धवल कुलकर्णी अभी भी तक तो नहीं खेले हैं लेकिन उनको मौका मिल सकता है। इस सूची में सुरेश रैना, पार्थिव पटेल, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह और धवल कुलकर्णी शामिल है।
IPL 2020 के एकमात्र विदेशी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन 2008 से लगातार IPL से जुड़े हुए हैं। डिविलियर्स दो IPL टीमों की तरफ से खेल चुके है। पहले वो दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेले और फिर IPL के चौथे सीजन में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीद लिया था।