IPL खेलने के लिए कॉर्बिन बॉश ने PSL छोड़ा, PCB ने भेजा कानूनी नोटिस

0
91
IPL 2025
Advertisement

नई दिल्ली। IPL : साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) छोड़ने का फैसला किया है। उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इस सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। कॉर्बिन बॉश के PSL छोड़ने के फैसले से नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें कानूनी नोटिस भेज दिया है। PCB ने आरोप लगाया है कि बॉश ने कॉन्ट्रैक्ट नियमों का उल्लंघन किया है और उनसे इस पर जवाब मांगा गया है।

IPL 2025 : पंजाब किंग्स को झटका, ये स्टार खिलाड़ी रहेगा शुरूआती मैचों से बाहर!

PSL छोड़कर IPL को तरजीह देंगे?

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PSL की फ्रेंचाइजियों को अब यह डर सता रहा है कि अन्य विदेशी खिलाड़ी भी बॉश की तरह लीग छोड़ सकते हैं।

खिलाड़ी IPL को क्यों चुनते हैं?

कारण IPL PSL
पैसे ज्यादा कम
प्रतिस्पर्धा का स्तर विश्व स्तरीय अच्छा लेकिन सीमित
वैश्विक लोकप्रियता सबसे ज्यादा कम
खिलाड़ियों की प्राथमिकता पहली पसंद दूसरी पसंद

फ्रेंचाइजियों का मानना है कि अगर PCB ने बॉश के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की, तो भविष्य में और खिलाड़ी भी PSL छोड़कर आईपीएल का हिस्सा बन सकते हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमाम-उल-हक ने कहा कि सभी क्रिकेट बोर्ड्स को अपने खिलाड़ियों को IPL में खेलने से रोकना चाहिए, क्योंकि BCCI अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में नहीं खेलने देता।

IPL 2025 : उमरान मलिक बाहर, केकेआर को झटका, चेतन साकरिया टीम में शामिल

मुंबई इंडियंस ने चोटिल खिलाड़ी के बदले बुलाया

कॉर्बिन बॉश को 8 मार्च 2025 को मुंबई इंडियंस ने चोटिल खिलाड़ी लिजाड विलियम्स की जगह टीम में शामिल किया था। PSL और IPL दोनों एक ही समय में होने के कारण बॉश ने PSL से हटने का फैसला किया।

लीग तारीखें
IPL 2025 22 मार्च – 25 मई
PSL 2025 11 अप्रैल – 18 मई

बॉश को PSL 2025 के लिए पेशावर ज़ाल्मी ने डायमंड श्रेणी में साइन किया था, लेकिन उन्होंने आईपीएल को प्राथमिकता दी।

IPL 2025 : Rajasthan Royals की नैया पार लगाएंगे टीम इंडिया के दिग्गज

कॉर्बिन बॉश का क्रिकेट करियर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

  • बॉश अब तक 3 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
  • उन्होंने दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टेस्ट डेब्यू किया था।

T20 लीग्स में प्रदर्शन

लीग मैच रन विकेट स्ट्राइक रेट
SA20 14 79 13 78.94
CPL 19 321 9 115.88
IPL (राजस्थान रॉयल्स 2022) 0

बॉश को IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल खिलाड़ी नाथन कुल्टर नाइल के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

WPL 2025: मुंबई इंडियंस की इस खिलाड़ी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, तोड़ना नामुमकिन

PSL की तारीखों में बदलाव, लेकिन फायदा नहीं?

पहले PSL का आयोजन फरवरी-मार्च में होता था, लेकिन PCB ने PSL का विंडो मार्च-अप्रैल में शिफ्ट कर दिया ताकि ज्यादा विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध हो सकें।

PSL को किन लीग्स से मिल रही टक्कर?

लीग विंडो
SA20 जनवरी-फरवरी
ILT20 जनवरी-फरवरी
BPL जनवरी-फरवरी
IPL मार्च-मई

PSL ड्राफ्ट को आईपीएल नीलामी के बाद आयोजित किया गया ताकि विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर अधिक स्पष्टता हो सके। लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी IPL को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। कॉर्बिन बॉश के PSL छोड़ने के फैसले ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है— क्या भविष्य में और विदेशी खिलाड़ी आईपीएल की ओर रुख करेंगे? PCB की चिंता जायज है, लेकिन जब तक PSL खिलाड़ियों को IPL के बराबर वित्तीय और पेशेवर लाभ नहीं दे पाता, तब तक ऐसे मामले दोहराए जाते रहेंगे।