IPL Mega Auction 2022 में इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने नाम दर्ज नहीं कराने का लिया फैसला

0
444
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है। इसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी नीलामी में अपना नाम दर्ज नहीं करने का निर्णय लिया है। दोनों क्रिकेटर इस साल आईपीएल खेलते नजर नहीं आएंगे। उम्मीद की जा रही थी कि स्टोक्स को नीलामी में बड़ी रकम में खरीदा जाएगा। अब उनके नहीं खेलने से फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगा है। स्टोक्स अपने दम पर मैच पलटने में माहिर हैं।

U-19 World Cup: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दी शिकस्त, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे रूट और स्टोक्स 

रूट और स्टोक्स अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी करने के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेलते नज़र आएंगे। रूट ने पिछले सप्ताह IPL में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने 2018 की नीलामी में नहीं बिकने के बाद से IPL का कोई सत्र नहीं खेला है।

Australian Open Men’s: दूसरे दौर में पहुंचे रुबलेव, मेदवेदेव के सामने लाक्सोनेन की चुनौती

मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है-रूट

एशेज सीरीज के पांचवें मैच में हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा- इस टीम में काफी सुधार की जरूरत है। इसके लिए मेरी सारी ऊर्जा चाहिए। मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है और उसके लिए मैं सब कुछ छोड़ सकता हूं। रूट ने पिछली बार मई 2019 में टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था।

Pro Kabaddi League में आज दो मैच, दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स में होगी भिड़ंत

IPL में टीमों के पसंदीदा खिलाड़ी हैं बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स IPL में टीमों के पसंदीदा खिलाड़ी हैं। 2017 में राइजिंग पुण सुपरजाएंट्स से खेलते हुए वह आईपीएल के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। साथ ही 2018 की नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने साढ़े 12 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने खिलाड़ियों को पूल में अपना नाम भेजने की तारीख 20 जनवरी तक रखी है। हालांकि, फ्रेंचाइजी को पूरी उम्मीद है कि स्टोक्स तय समय तक अपना नाम नहीं भेजेंगे। इंग्लैंड के प्रमुख कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि वह 100 प्रतिशत निश्चित नहीं हैं कि स्टोक्स आईपीएल में खेलेंगे या नहीं।

बेन स्टोक्स पूरा ध्यान राष्ट्रीय टीम में लगाना चाहते हैं

IPL 2021 में स्टोक्स ने केवल एक मैच खेला और मैदान पर कैच लपकने के प्रयास में उनकी उंगली टूट गई। इस चोट के बाद लंबे समय तक टीम से बाहर रहे। इसके बाद स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए क्रिकेट से अनिश्चतकाल के लिए ब्रेक लिया था। एशेज के जरिए ही उन्होंने क्रिकेट में वापसी की और 10 पारियों में 236 रन बनाए और चार विकेट झटके। माना जा रहा है कि स्टोक्स अब अपना पूरा ध्यान राष्ट्रीय टीम पर लगाना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here