GT vs SRH: आज हारी तो बाहर होगी हैदराबाद, GT वापसी को बेताब

260
GT vs SRH match day, do or die match for sunrisers hyd, gt eying to comeback, shubhman gill, pat cummins, latest sports update
Advertisement

अहमदाबाद। GT vs SRH: आईपीएल 2025 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 9 टीमें प्लेऑफ में जाने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं। अब आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच बहुत ही अहम है। पिछले चार में से दो हार ने गुजरात टाइटंस की लय थोड़ी बिगाड़ दी है। ऐसे में आज अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाला मुकाबला बेहद अहम हो गया है। यह मुकाबला जीतते ही जीटी 14 अंकों के साथ प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा सकती है।

गुजरात प्लेऑफ में जाने की बड़ी दावेदार

शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने मौजूदा सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत हासिल की है और सिर्फ तीन मैच हारे हैं। 12 प्वाइंट्स के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.748 है। वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है। आज GT vs SRH मुकाबले में जीत दर्ज करके उसका इरादा प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत करने पर होगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभी तक मौजूदा सीजन में कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है और 6 मैच हारे हैं। उसके अभी 6 अंक हैं। अभी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे।

गुजरात टाइटंस का है पलड़ा भारी

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक आईपीएल में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 में गुजरात ने जीत दर्ज की है और एक मैच में हैदराबाद की टीम ने बाजी मारी है। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए जो GT vs SRH मुकाबले में गुजरात की टीम का पलड़ा भारी है। दूसरी ओर हैदराबाद के लिए राह कठिन है। अगर हैदराबाद टीम को 16 अंकों तक पहुंचना है तो उन्हें अपने बाकी सभी पांच मैच जीतने होंगे। उनके टॉप ऑर्डर, खासकर ओपनिंग जोड़ी ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 की तुलना में इस सीजन में उतने प्रभावशाली नहीं रहे हैं। इस बार इस जोड़ी ने केवल 316 रन जोड़े हैं, जिसमें से 171 रन एक ही मैच में आए थे।

टारगेट चेज करने वाली टीम ने जीते हैं ज्यादा मैच

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मददगार रही है। ऐसे में यहां पर बल्लेबाज रनों की बरसात कर सकते हैं। मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। खास बात ये है कि इस स्टेडियम में पिच काली और लाल दोनों मिट्टी से बनी है। इस मैदान पर अभी तक कुल 39 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मुकाबले जीते हैं। वहीं टारगेट को चेज करने वाली टीम ने 21 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में आज GT vs SRH मुकाबले में टॉस का रोल अहम हो सकता है।

Hockey : ऑस्ट्रेलिया से ’लड़कर’ हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, 2-0 से मिली शिकस्त

गुजरात के बल्लेबाज कर रहे दमदार प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम के लिए साई सुदर्शन और शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जोस बटलर भी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। दूसरी तरफ ईशांत शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने पहले मैच में 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन उसके बाद टीम की लय पटरी से उतर गई। इसके बाद टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाई। आज GT vs SRH मुकाबले में गुजरात के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीतने के चांस हैं। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।

IPL 2025: पंजाब की जीत ने बदल दी अंकतालिका, प्लेऑफ के लिए फंसेगा रन रेट का पेंच

GT vs SRH मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग  XI

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, एम शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करिम जनत/शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंदु मेंडिस/वियान मुल्डर, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।

Share this…