GT vs RR: आज वर्चस्व की जंग, आंकड़ों के फेर में फंसी राजस्थान

199
GT vs RR today match for top position, rajasthan struggling with figures, shubhman gill, sanju samson
Advertisement

अहमदाबाद। GT vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 23वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज शाम खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। लेकिन यह मुकाबला केवल दो प्वॉइंट्स के लिए नहीं बल्कि दबदबे की जंग होगी। राजस्थान और गुजरात के बीच हुए अब तक के मैचों में गुजरात का पलड़ा भारी रहा है। यानी राजस्थान का ट्रैक रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। पिछले 6 मैचों में केवल 1 मैच राजस्थान जीत पाई है। हालांकि बड़ी बात यह है कि राजस्थान ने साल 2023 में एक बार गुजरात के खिलाफ जो जीत दर्ज की थी वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम ही है, जहां आज को मैच होने वाला है।

राजस्थान को गिल, बटलर और सुदर्शन से बचना होगा

राजस्थान रॉयल्स के पास गुजरात के खिलाफ तीन चुनौतियां हैं। जिसमें शुभमन गिल, जोश बटलर और साईं सुदर्शन है। यह तीन टॉप बल्लेबाज गुजरात की ताकत रहे हैं। इन तीनों ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तीनों में से किसी ने किसी के बल्ले से रन बना है और अर्धशतक जड़ा है। इससे टीम को जीत दर्ज करने में ताकत मिली है। सीजन में अब तक दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच खेले हैं। GT 3 मैच जीत कर 6 प्वॉइंट के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर। जो भी टीम GT vs RR मैच को जीतेगी उसका दबदबा कायम होगा।

गुजरात के सामने श्रीलंकाई स्पिनर की चुनौती

राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रीलंका की स्पिन जोड़ी महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा बखूबी अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं। तीक्षणा को तीनों फेज में गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी मिली है, जिसमें से ज्यादातर ओवर वह पावरप्ले में डालते हैं। वह रन रोकने वाले स्पेशलिस्ट हैं और डैथ ओवर्स (17-20) में भी 6 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर चुके हैं। दूसरी ओर हसरंगा पूरी तरह मिडल ओवर्स के विकेट-टेकिंग विकल्प बने हुए हैं। 7वें से 16वें ओवर तक, उन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं और सिर्फ 11 की स्ट्राइक रेट से विकेट निकाल रहे हैं। आज GT vs RR मैच में गुजरात को स्पिन अटैक से बचना होगा।

राशिद खान राजस्थान के मिडिल ऑर्डर के लिए परेशानी

राशिद ने इस सीजन में अब तक सिर्फ एक विकेट लिया है और वो उम्मीद करेंगे कि आज GT vs RR मुकाबले में वो अपनी पुरानी लय दोबारा हासिल करें। रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर, दोनों ही राशिद के खिलाफ पहले भी संघर्ष करते नजर आए हैं। टी20 में पराग ने राशिद के खिलाफ 5 पारियों में सिर्फ 24 रन बनाए हैं और दो बार आउट हुए हैं। वहीं हेटमायर ने 14 पारियों में 79 रन बनाए हैं और छह बार राशिद के शिकार बने हैं।

PBKS vs CSK: चेन्नई को हर हाल में जीत की दरकार, आज के मैच में धोनी होंगे बाहर!

बल्लेबाजों के लिए मिस्ट्री बन रहे हैं सिराज

आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज ने शानदार वापसी करते हुए शुरुआती ओवर्स में विपक्षी टीमों की कमर तोड़ दी है। पहला मैच भले ही सिराज के लिए खास नहीं रहा। यहां वो बिना विकेट लिए 13.5 की इकॉनमी से रन लुटा बैठे। लेकिन, उसके बाद अगले तीन मुकाबलों में उन्होंने जबरदस्त फॉर्म दिखाई, 5.8 की इकॉनमी से कुल 9 विकेट चटकाए। इस सीजन के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी सिराज ही हैं। अब तक उन्होंने पहले छह ओवरों में 6 बल्लेबाजों को आउट किया है। जीटी के नजरिए से बात करें तो आज GT vs RR मैच में पावरप्ले में सिराज की गेंदबाजी पर नजर होगी।

KKR vs LSG: आज मंगलवार को डबल धमाल, पहले मुकाबले में लखनऊ से भिड़ेगा केकेआर; जानें किसका पलड़ा भारी!

GT vs RR मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश राणा, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महिश तीक्षणा, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय