हमदाबाद। GT vs RR : IPL 2025 में गुजरात टाइटंस का शानदार सफर जारी है। बुधवार को टीम ने लीग में राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराकर लीग में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही गुजरात 5 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए GT vs RR मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर सिमट गई। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट झटके। वहीं, राशिद खान और साई किशोर को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेजरोलिया ने एक-एक सफलता हासिल की।
IPL 2025 : अब ग्लेन मैक्सवेल चला BCCI का डंडा, जुर्माना लगाया, एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा
🏆 टॉप परफॉर्मर्स – गुजरात vs राजस्थान
खिलाड़ी | टीम | प्रदर्शन |
---|---|---|
साई सुदर्शन | गुजरात टाइटंस | 82 रन (47 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) |
शाहरुख खान | गुजरात टाइटंस | 36 रन (20 गेंद) |
संजू सैमसन | राजस्थान रॉयल्स | 41 रन (28 गेंद) |
शिमरन हेटमायर | राजस्थान रॉयल्स | 52 रन (32 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) |
महीश तीक्षणा | राजस्थान रॉयल्स | 4 ओवर, 54 रन, 2 विकेट |
प्रसिद्ध कृष्णा | गुजरात टाइटंस | 4 ओवर, 24 रन, 3 विकेट |
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
गुजरात टाइटंस – 217/6 (20 ओवर)
साई सुदर्शन 82, शाहरुख खान 36 | तीक्षणा 2/54, देशपांडे 2/53
राजस्थान रॉयल्स – 188/9 (20 ओवर)
हेटमायर 52, सैमसन 41 | प्रसिद्ध कृष्णा 3/24, राशिद खान 2/37
Neeraj Chopra दोहा डायमंड लीग से करेंगे सत्र की शुरुआत
GT vs RR : राजस्थान की बल्लेबाज़ी रही फीकी
218 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। दूसरे ही ओवर में अरशद खान ने यशस्वी जायसवाल को महज़ 6 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके तुरंत बाद मोहम्मद सिराज ने नीतीश राणा को भी सिर्फ 1 रन पर आउट कर टीम को दूसरा झटका दिया।
हालात को संभालने के लिए कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। इस दौरान रियान पराग ने एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। हालांकि खेजरोलिया की गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बटलर को कैच थमा बैठे।
IPL 2025 : प्रियांश का तूफानी शतक, मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
हेटमायर की अर्धशतकीय पारी बेकार
Rajasthan Royals के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिमरन हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 52 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके। अंत में उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया।
Gujarat Taitans के खिलाफ इस GT vs RR मुकाबले में राजस्थान के अन्य बल्लेबाज़ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कप्तान संजू सैमसन ने 41 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि ध्रुव जुरेल 5, शुभम दुबे 1, जोफ्रा आर्चर 4, महीश तीक्षणा 5 और तुषार देशपांडे सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। संदीप शर्मा 6 रन बनाकर नाबाद लौटे।
IPL 2025: 18 दिन और 22 मैच, टॉप 5 टीमों के अंक बराबर; चैम्पियंस बेहाल
साई सुदर्शन की तूफानी पारी ने रखी जीत की मजबूत नींव
गुजरात टाइटंस की जीत की बुनियाद युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने रखी, जिन्होंने धमाकेदार अंदाज़ में 82 रनों की पारी खेली। उनकी इस शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर गुजरात ने राजस्थान के सामने 218 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। 23 वर्षीय सुदर्शन ने पांच पारियों में चौथी बार अर्धशतक जड़ा और टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई।
GT vs RR मैच की शुरुआत गुजरात के लिए अच्छी नहीं रही, जब कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सुदर्शन को जोस बटलर का साथ मिला और दोनों ने 47 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी कर पारी को गति दी। बटलर ने 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए और उन्हें महीश तीक्षणा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
सुदर्शन ने इसके बाद शाहरुख खान के साथ मिलकर 62 रनों की अहम साझेदारी निभाई। शाहरुख ने भी 36 रन बनाए, लेकिन 16वें ओवर में तीक्षणा की गेंद पर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे। अंतिम ओवरों में शेरफेन रदरफोर्ड ने 7, राशिद खान ने 12 और राहुल तेवतिया ने नाबाद 12 रन बनाए, जबकि अरशद खान 0 पर नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से गेंदबाजी में तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को एक-एक सफलता मिली।