अहमदाबाद। GT vs PBKS: आईपीएल के 18वें सीजन का 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आज शाम अहमदाबाद में खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगी। गुजरात टाइटंस टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी, जबकि पंजाब किंग्स टीम का नेतृत्व श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आएंगे। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था। गुजरात 2022 सीजन की विजेता रही है, लेकिन पंजाब फ्रेंचाइजी ने कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। पंजाब इस बार नए कप्तान के साथ उतरेगी और उसकी कोशिश विजयी शुरुआत करने की होगी।
𝐌𝐚𝐭𝐜𝐡𝐝𝐚𝐲 𝐑𝐞𝐚𝐝𝐲! 😤
PS: Shashank’s sleep was not disturbed while making this reel. 😉#IPL2025 #PunjabKings #GTvPBKS pic.twitter.com/a2l98DcYNR
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2025
पंजाब ने श्रेयस को बनाया था कप्तान
पंजाब ने श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया था जिनके नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पिछले सीजन खिताब अपने नाम किया था। इस बार श्रेयस के सामने पंजाब को विजेता बनाने की चुनौती होगी। श्रेयस आईपीएल में सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। उन्होंने केकेआर को खिताब दिलाने से पहले 2020 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन टीम उस वक्त विजेता नहीं बन सकी थी। अब उनका लक्ष्य पंजाब का आईपीएल खिताब जीतने का 18 साल लंबा इंतजार खत्म करना होगा। GT vs PBKS मैच के जरिए पंजाब जीत से शुरूआत करना चाहेगी।
Focused on tomorrow! 🔥#PunjabKings #IPL2025 #PBKSvGT pic.twitter.com/hvZY8gyEWI
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 24, 2025
पंजाब को अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश
पंजाब उन फ्रेंचाइजी में शामिल है जो करीब आकर भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। पंजाब आईपीएल 2018 के सेमीफाइनल में पहुंचा था, जबकि उसने 2014 में फाइनल में जगह बनाई थी। उस वक्त फाइनल में केकेआर ने उसे हराया था, लेकिन पिछले चार वर्षों में पंजाब की टीम शीर्ष पांच में भी जगह नहीं बना सकी है। किंग्स इलेवन पंजाब से पंजाब किंग्स बनने के बावजूद इस टीम को अब भी अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है। पिच की बात करें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में फैंस को आज GT vs PBKS मुकाबले में एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
DC vs LSG : लखनऊ की एक विकेट से रोमांचक जीत, आशुतोष शर्मा की पारी ने दिल्ली से छीना मैच
पिछली गलतियों से गुजरात को लेनी होगी सीख
दूसरी तरफ, भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल के लिए गुजरात के कप्तान के तौर पर पिछला सीजन अच्छा नहीं रह था और टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही थी। गुजरात ने 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खिताब जीता था और 2023 में उपविजेता रही थी। लेकिन पिछले सीजन में गुजरात ने अपना कप्तान बदला और गिल को जिम्मेदारी सौंपी। दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम अब तक पांच बार आपस में टकराई है, जिनमें से तीन बार गुजरात ने जीत दर्ज की है वहीं और दो मुकाबले में पंजाब ने बाजी मारी है। ऐसे में आज GT vs PBKS मुकाबला शानदार होने की उम्मीद है।
IPL 2025: अंकतालिका में ‘नेट रन रेट का फेर’; शीर्ष स्थान बदला, ये है टॉप 5 परफार्मर
गिल-अय्यर में जंग, अहमदाबाद में शानदार है गिल के आंकड़े
इस मैच में गिल और अय्यर के बीच जंग देखने मिलेगी जो हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अय्यर ने जहां भारत की तरफ से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 243 रन बनाए, वहीं गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में शतक ठोका था और आगे भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अब GT vs PBKS मैच में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ होंगे। इस मैदान पर गिल के आंकड़े शानदार हैं। यहां पर उनका औसत 63.53 का है। वह इस समय फॉर्म में भी चल रहे हैं। ऐसे में अगर इस मैच में उनका बल्ला चला तो उनको रोक पाना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होगा।
DC vs LSG: दिल्ली के दिलदारों से भिड़ेंगे लखनऊ के नवाब, दोनों कप्तानों की अग्निपरीक्षा
गिल-बटलर करेंगे शुरुआत, गुजरात का मध्यक्रम मजबूत
गुजरात के पास गिल और इंग्लैंड के जोस बटलर के रूप में आदर्श सलामी जोड़ी है। मध्यक्रम की कमान वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन और मसूद शाहरुख खान के हाथों में होगी, जबकि ऑलराउंडर राशिद खान, राहुल तेवतिया, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर और महिपाल लोमरोर से योगदान की उम्मीद है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज अपना प्रभाव छोडऩा चाहेंगे। तेज गेंदबाजी विभाग में उनके साथ देने के लिए कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, दक्षिण अफीका के गेराल्ड कोएत्जे और अनुभवी इशांत शर्मा जैसे अच्छे गेंदबाज शामिल हैं। आज GT vs PBKS मैच में गुजरात के स्पिन विभाग की जिम्मेदारी फिर से राशिद खान निभाएंगे।
CSK vs MI : मुंबई लगातार 13वें सीजन में पहला मैच हारी, चेन्नई ने 4 विकेट से दी मात
श्रेयस-मैक्सवेल पर रहेगी पंजाब की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी
पंजाब की बल्लेबाजी की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी आज के GT vs PBKS मुकाबले में मुख्य रूप से कप्तान अय्यर, जोश इंग्लिस, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल पर निर्भर रहेगी। पंजाब की टीम में अजमतुल्लाह उमरजई, स्टोइनिस, मार्को जानसेन, शशांक सिंह और मुशीर खान जैसे ऑलराउंडर हैं। पंजाब के तेज गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व अर्शदीप सिंह करेंगे। उनके अलावा पंजाब के तेज गेंदबाजी विभाग में लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन और यश ठाकुर शामिल हैं, जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
RR vs SRH : हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रन से हराया, ईशान ने ठोका सीजन का पहला शतक
GT vs PBKS मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा।
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहाल वधेरा, मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।