अहमदाबाद। GT vs LSG: पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस आज जब अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपरजायंट्स के विरुद्ध उतरेगी तो उसकी नजरें जीत का क्रम बरकरार रखते हुए शीर्ष दो में स्थान मजबूत करने पर होंगी। गुजरात टाइटंस ने 12 मैचों में 18 अंक हासिल कर लिए हैं और पहले स्थान पर हैं। यद्यपि आरसीबी और पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ उनके पीछे हैं, जिससे शीर्ष-दो स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा अभी भी जीवित है। गुजरात के लिए सब कुछ सही दिशा में चल रहा है। उनके शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं, जिनमें ऑरेंज कैप धारक बी साई सुदर्शन (617 रन), कप्तान शुभमन गिल (601) और जोस बटलर (500) शामिल हैं। ये तीनों बल्लेबाज टीम की जीत की नींव रख रहे हैं।
Blue➕Blue🟰 Hum Khush 💙🫂 pic.twitter.com/xm0IIVaqlT
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 21, 2025
दोनों के बीच आखिरी मुकाबले में जीता था लखनऊ
गुजरात ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, लखनऊ को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अब तक 6 मैच खेले गए। पहले चारों मैच गुजरात ने जीते थे। वहीं, आखिरी के दोनों मैच लखनऊ ने जीते। नरेंद्र मोदी स्टेडियम दोनों टीमें एक बार भिड़ी हैं। इसमें गुजरात को जीत मिली थी। ऐसे में आज GT vs LSG मैच जीतकर गुजरात हार का बदला पूरा करना चाहेगी।
Sharing smiles and hugs before the matchday! 💙🫂 pic.twitter.com/um144q1hIC
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 21, 2025
अब तक कसौटी पर नहीं परखा गया है मध्य क्रम
जीटी के शीर्ष क्रम की प्रभुत्वता ने मध्य क्रम को काफी हद तक अनटेस्ट छोड़ दिया है। गुजरात की गेंदबाजी इकाई भी उतनी ही मजबूत रही है। उनके भारतीय तेज गेंदबाजों ने आक्रमण का नेतृत्व किया है, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा इस सीजन के 21 विकेट लिए हैं। मोहम्मद सिराज और बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने भी 15-15 विकेट लिए हैं। GT vs LSG मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की वापसी ने आक्रमण में और भी ताकत जोड़ दी है, जो डोपिंग में फंसने के कारण अधिकांश सीजन से बाहर रहे थे।
🔒 & loaded for tomorrow 👊 pic.twitter.com/bv96pfcSL4
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 21, 2025
पंत के प्रदर्शन पर होंगी निगाहें
दूसरी ओर लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेऑफ की उम्मीदें सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध हार के बाद समाप्त हो गईं। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम ने एक असंगत और चोटों से भरे अभियान का सामना किया है। लखनऊ ने रन बनाने के लिए अपने विदेशी खिलाडिय़ों मिचेल मार्श, एडेन मार्करैम और निकोलस पूरन पर काफी निर्भरता दिखाई है। नीलामी में 27 करोड़ रुपये में बिके पंत ने इस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन किया है और मध्य क्रम से महत्वपूर्ण योगदान की कमी ने लखनऊ की समस्याओं को बढ़ाया ही है। आज GT vs LSG मैच में एक बार फिर पंत के प्रदर्शन पर निगाहें होंगी।
Champions Trophy 2025 ने तोड़ा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड, फाइनल मुकाबले को मिले सर्वाधिक दर्शक
लखनऊ के गेंदबाज बने परेशानी
मुख्य गेंदबाजों की चोटों ने उनके अभियान को और भी बाधित किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान पूरे सीजन से बाहर रहे, जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव, जिनसे सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं, अधिकांश समय बाहर रहे और अब वह भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। आवेश खान और आकाश दीप ने भी फिटनेस के साथ संघर्ष किया, जिससे लखनऊ की गेंदबाजी इकाई कमजोर हो गई। GT vs LSG मैच से पहले मीडिया के समने पंत ने स्वीकार किया कि इन अनुपस्थितियों का टीम पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा है।
Vaibhav Suryavanshi ने क्रिकेट इतिहास में बना दिया महारिकॉर्ड, बदल दी राजस्थान की खेल तकनीक
आज लखनऊ को खलेगी दिग्वेश राठी की कमी
GT vs LSG इस मुकाबले में लखनऊ को अपने सबसे सफल गेंदबाज स्पिनर दिग्वेश राठी के बिना उतरना होगा, जिन्होंने 8.18 की इकोनामी से14 विकेट लिए हैं। उन्हें पिछले मैच में अभिषेक शर्मा के साथ मैदान पर झगड़े के लिए एक मैच का निलंबन दिया गया है, जिससे उनके कमजोर अभियान को और झटका लगा है। पंत ने पिछले मैच में हार के बाद कहा, बिल्कुल, यह हमारे लिए सबसे अच्छे सीजन में से एक हो सकता था, लेकिन टूर्नामेंट में आने पर हमारे पास कई समस्याएं थीं और एक टीम के रूप में हमने इस पर बात नहीं करने का निर्णय लिया, लेकिन हमारे लिए उन गैप को भरना मुश्किल हो गया।
IPL 2025: आगामी मैचों पर बारिश का साया, लेकिन BCCI लाया नया नियम; मजा नहीं होगा खराब
GT vs LSG मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस (इंपैक्ट प्लेयर के साथ): शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
लखनऊ सुपर जायंट्स (इंपैक्ट प्लेयर के साथ): ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओरुर्के।