अहमदाबाद। GT vs DC: आईपीएल 2025 में आज विकेंड डबल हेडर का दिन है। लीग का 35वां और आज का पहला मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच शीर्ष स्थान के लिए जंग होगी। फिलहाल दिल्ली 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि गुजरात आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सभी की नजरें मिचेल स्टार्क और मोहम्मद सिराज पर होंगी। आईपीएल 2025 में इन दोनों टीमों ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों सबसे ताकतवर टीमों में उभरकर सामने आई हैं। दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए फेवरेट मानी जा रही हैं।
Home ground pe ab aise karoge Ashu Paaji?! 😂🫶 pic.twitter.com/TUqiFByRJ8
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 18, 2025
स्टार्क की प्रभावशाली गेंदबाजी से दिल्ली मजबूत
सुपरओवर में राजस्थान को हराकर दिल्ली के हौसले बुलंद हैं। उनकी इस जीत में स्टार्क का अहम योगदान रहा। आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स ने तीन सटीक यॉर्कर डालने के अलावा सुपर ओवर भी फेंका। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलने वाले स्टार्क पूरी तरह से तरोताजा होकर आईपीएल में उतरे हैं। अभी तक 10 से ऊपर की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके स्टार्क दिल्ली के तेज आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं जिसमें मुकेश कुमार और मोहित शर्मा भी हैं। आज GT vs DC मुकाबले में दिल्ली के सामने गुजरात टाइटंस के शीर्षक्रम पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी होगी जिसमें कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर शामिल हैं।
Jab KL met Shubman… and another Rahul 🤙 pic.twitter.com/7WMyVcsQmU
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 18, 2025
दिल्ली के सामने गिल-बटलर और सुदर्शन की चुनाती
अब तक इन तीनों ने बल्लेबाजी का दारोमदार संभाल रखा है। गुजरात के मध्यक्रम को किसी कठिन परीक्षा से गुजरना नहीं पड़ा और जब लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ इसकी नौबत आई तो वे नाकाम रहे। दिल्ली अगर आज GT vs DC मैच में गुजरात के शीर्षक्रम को जल्दी रवाना कर देती है तो मध्यक्रम की कमजोरी की कलई फिर खुल जाएगी। दूसरी ओर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन और चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम से बाहर रहने के बाद सिराज ने ब्रेक में अपनी कमियों पर काफी मेहनत की है और नतीजे सामने हैं। सिराज अभी तक 8.50 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके हैं। खासकर पावरप्ले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा।
IPL 2025: गुजरात टाइटंस को बड़ा सहारा, ग्लेन फिलिप्स की जगह दासुन शनाका की वापसी
दोनों टीमों में बेहतरीन स्पिनर्स मौजूद
घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलने वाले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल अपने घरेलू मैदान पर छाप छोडऩा चाहेंगे। दोनों टीमों के पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। गुजरात के पास साई किशोर और राशिद खान हैं तो दिल्ली की टीम में कुलदीप यादव और विपराज निगम हैं। कुलदीप का खेलना अभी तय नहीं है क्योंकि पिछले मैच में उनके कंधे पर चोट लगी थी और उनकी फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं है। गुजरात की बात करें तो अब उनके सामने खराब फॉर्म में चल रहे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क और प्रतिभाशाली अभिषेक पोरेल होंगे। आज GT vs DC मैच में उनके नाकाम रहने पर दिल्ली के लिए रन बनाने का जिम्मा केएल राहुल और करुण नायर पर होगा।
Rajasthan Royals : राहुल द्रविड़-संजू सैमसन में विवाद की चर्चा गर्म, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हेड टू हेड मुकाबलों में दिल्ली का पलड़ा भारी
गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 5 आईपीएल मुकाबलों में एक-दूसरी से भिड़ीं हैं। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, गुजरात टाइटन्स ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच खेले गए शुरुआती 2 मैच गुजरात ने जीते थे इसके बाद दिल्ली ने जीत की हैट्रिक लगाई है। आईपीएल 2025 में दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, ऐसे में आज GT vs DC एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
Ishan Kishan बने हैदराबाद के लिए बोझ, अब प्लेइंग इलेवन में बने रहने पर संकट
GT vs DC मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट प्लेयर: अरशद खान/कुलवंत खेजरोलिया।
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस/करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार