Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore का मुकाबला
रोहित और विराट में सीधी टक्कर, दोनों टीमों ने तैयार की नए सिरे से रणनीति
यूएई। IPL 2020 में आज Mumbai Indians (MI) और Royal Challengers Bangalore (RCB) की टीम मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें इस सीजन का अपना दूसरा मुकाबला जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी। रोहित की अगुवाई वाली MI जहां जीत के लय को बरकरार रखने उतरेगी वहीं विराट की कप्तानी में RCB जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
दोनों टीमों की बल्लेबाजी की बात की जाए तो रोहित इस सीजन में कोहली से एक कदम आगे चल रहे हैं। पिछले मैच में उन्होंने KKR के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन कोहली अभी तक ऐसा नहीं कर पाए हैं। पिछले दोनों मैचों में कोहली बल्ले से बेअसर ही रहे हैं। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में कोहली की नजरें अपनी फॉर्म में वापसी करने पर होंगी।
It’s Match 10 of #Dream11IPL where @RCBTweets take on @mipaltan.
.#MI come into this contest on the back of a win against #KKR. #RCB, meanwhile, look to return to winning ways in the #Dream11IPL. @ameyatilak with the #RCBvMI preview 👇https://t.co/lSYDEP4EB6 pic.twitter.com/aNiZpHz5zd— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2020
विराट कोहली भलीभांति जानते हैं कि टीम उन पर काफी हद तक निर्भर है। उनका बल्ला शांत रहना मतलब की RCB की आधी ताकत खत्म होना है। इसलिए कोहली का पूरा ध्यान मुंबई के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने रन करना होगा। सिर्फ कोहली ही नहीं टीम की एक और ताकत एबी डिविलियर्स भी इसी कोशिश में होंगे कि उनके बल्ले से रन निकलें।
RCB की सलामी जोड़ी की जहां तक बात है तो पहले मैच में अर्धशतक जमाने वाले देवदत्त पडिकल अच्छी फॉर्म में हैं। इस मैच में उनके सामने कड़ी चुनौती होगी क्योंकि MI के जसप्रीत बुमराह को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है। उनके सलामी जोड़ीदार एरॉन फिंच भी लय में हैं। वह हालांकि अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उनका बल्ला कभी भी चल सकता है।
MI टीम की एक कमजोरी जो कह सकते हैं वो है एक फिनिशर की। यहां टीम के पास कोई बड़ा नाम या ऐसी प्रतिभा अभी तक नहीं दिखी है जो आखिरी के ओवरों में तेजी से रन कर सके। शिवम दुबे एक नाम हैं लेकिन अभी उनका नाम भी काम नहीं आया है। जोश फिलिपे मुंबई के खिलाफ कहां खेलते हैं इस बात पर भी नजरें होंगी।
MI के गेंदबाजों को करनी होगी अतिरिक्त मेहनत
रोहित एंड कंपनी के लिए चहल को दुबई की परिस्थितियों में संभालना असल चुनौती होगी। MI की सलामी जोड़ी क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा फॉर्म में हैं। सूर्यकुमार यादव भी रन कर रहे हैं। सौरव तिवारी ने अभी तक बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन वो टीम को संभालने में कामयाब रहे हैं।
Ro-aring to get back to work 🏏💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #RCBvMI @ImRo45 pic.twitter.com/t6U5BdfVGN
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 28, 2020
इस सीजन में बस ये चार बल्लेबाज ही मुंबई की धुरी रहे हैं। निचले क्रम में पांड्या ब्रदर्स का बल्ला खामोश ही है और कीरन पोलार्ड भी शांत रहे हैं। बेंगलोर के खिलाफ अगर ऊपरी क्रम विफल रहता है तो इन तीनों पर भार होगा। गेंदबाजी में रोहित थोड़ा सतर्क रहना चाहेंगे क्योंकि सामने दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाज कोहली और डिविलियर्स हैं। अगर इनमें से कोई एक भी चल गया तो रोहित उस अंजाम से वाकिफ हैं।
RCB कप्तान कोहली को खोई फार्म में लौटना होगा
यहां RCB के लिए कोहली की फार्म चिंता का कारण बनी हुई है। MI के कप्तान रोहित निश्चित तौर पर KXIP और RCB के बीच हुए मैच को देखेंगे जहां पंजाब ने इन दोनों बल्लेबाजों को रोकने के लिए खास रणनीति के तहत दो लेग स्पिनर उतारे थे। यहां लेग स्पिनर राहुल चहल की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी और अगर रोहित दूसरे स्पिनर के साथ जाना चाहेंगे तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वो कौन होगा। तेज गेंदबाजी में बुमराह के अलावा ट्रेंट बोल्ट पर भी जिम्मेदारी होगी कि और कोशिश करेंगे कि फिंच, कोहली और डिविलियर्स को शुरूआत में ही पवेलियन में बैठा दें।
Time to unite as one and #PlayBold. 🤜🏻🤛🏻
It’s Match Day! 🤩#IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/k25PNwJhb5
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 28, 2020
संभावित प्लेइंग-11
Royal Challengers Bangalore (RCB): विराट कोहली (कप्तान) एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन।
Mumbai Indians (MI): रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकू रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, कुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।