दीपिका-रणवीर भी लगाएंगे IPL की नई टीमों की बोली !!

0
522
Deepika Padukone Ranveer singh will also bid for new IPL teams latest sports news in hindi

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में अब आठ की बजाय 10 टीमें देखने को मिलेंगी। IPL 2022 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि टूर्नामेंट में दो और टीमें जुड़ने वाली हैं। इसके लिए प्रक्रिया जारी है। सूत्रों के अनुसार 25 अक्टूबर को दुबई में दो नई टीमों के लिए बोली लगेगी। टूर्नामेंट में नई टीम उतारने के लिए कई बड़े बिजनेसमैन, बॉलीवुड स्टार और कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। अब ये बात भी सामने आ गई है कि इन शहरों की टीमें IPL2022 में दिखाई दे सकती हैं।

India Vs New Zealand: 8 साल बाद जयपुर में होगा T20 इंटरनेशनल मैच

25 अक्टूबर को दुबई में लग सकती है IPL की नई टीमों की बोली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) की नई टीमों के लिए अहमदाबाद और लखनऊ आगे हैं। बोली प्रक्रिया के करीबी सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया है। IPL की बोली 25 अक्टूबर को दुबई में होने वाली है और कहा जाता है कि दुनिया भर के कई व्यापारिक दिग्गजों ने अपनी टोपी रिंग में फेंक दी है। एक प्रसिद्ध भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी अडानी समूह को अहमदाबाद से टीम के लिए बोली लगाने की सूचना मिली है। दो सबसे अधिक बोली लगाने वाले कैश-रिच और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दो नई फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे।

Football : भारतीय महिला फुटबॉल टीम को मैत्री मैच में मिली शिकस्त

BCCI ने बढ़ाई थी बोली लगाने की समय सीमा

सूत्रों के अनुसार BCCI बोली लगाने वालों से लगभग 7 हजार से 10 हजार करोड़ रुपए की उम्मीद कर रही है। बीसीसीआइ ने नई टीमों का आधार मूल्य 2 हजार करोड़ रुपए निर्धारित किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नई टीमों के लिए बोली लगाने के लिए 3 हजार करोड़ रुपए के वार्षिक कारोबार वाली कंपनियों को भी अनुमति दी। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने भी बोली लगाने वालों के लिए समय सीमा बुधवार, 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी।

UEFA Champions League: मैनचेस्टर युनाइटेड ने अटलांटा को हराया, रोनाल्डो ने निभाई खास भूमिका 

रणवीर और दीपिका भी लगाएंगे IPL की नई टीमों की बोली

दो नई टीमों के लिए बोली लगाने वाले में कई दिग्गज शामिल हैं। इसके अलावा सूत्रोंके अनुसार बॉलीवुड एक्टर रनवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी IPL की नई टीमों के लिए बोली लगा सकती हैं, क्योंकि बीसीसीआइ ने इस बात की अनुमति दी है कि एक से ज्यादा लोग भी एक टीम बना सकते हैं। बता दें कि बीसीसीआइ ने IPL 2022 में दो नई फ्रेंचाइजी के लिए धर्मशाला, गुवाहाटी, रांची, लखनऊ, अहमदाबाद और कटक नाम के छह शहरों को शार्टलिस्ट किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here