टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ी, अब कार्डियो वेस्कुलर टेस्ट से गुजरना होगा
एक और Corona टेस्ट निगेटिव आने पर शुरू कर सकेंगे टीम के साथ ट्रेनिंग
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार को अपनी टीम में वापस लौट आए हैं। उनके पिछले दो Corona टेस्ट निगेटिव पाए गए। जिसके बाद चाहर को कैंप में वापस आने की अनुमति मिल गई। चाहर और एक अन्य क्रिकेटर सीएसके के कई स्टाफ मेंबर्स के साथ Corona संक्रमित पाए गए थे।
सीएसके के सीईओ के एस विश्वनाथन ने एजेंसी को बताया कि दीपक चाहर के पिछले दो Corona टेस्ट निगेटिव आए हैं और वो टीम बबल में वापस लौट आए हैं। हालांकि अब बीसीसीआई के प्रोटोकाल के अनुसार चाहर को कार्डियो वेस्कुलर टेस्ट से गुजरना होगा। जो इस बात की पुष्टि करेगा कि वे बीमारी से पूरी तरह उबर चुके हैं। इसके बाद उनका एक और Corona टेस्ट किया जाएगा। वो टेस्ट भी अगर निगेटिव आता है, तो चाहर वापस ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।
Deeback Chahar! 🦁💛#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/muWNCiB2KF
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 9, 2020
दीपक ने Corona संक्रमण के बाद टीम से अलग एक दूसरी होटल में 14 दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा कर लिया है। चाहर के वापस गेंदबाजी एक्शन में लौटने में और कितने दिन लगेंगे इस सवाल पर विश्वनाथन ने कहा कि यह उनकी रिकवरी पर निर्भर करता है। इस बारे में समयसीमा निर्धारित नहीं की जा सकती है। हालांकि कम से कम चार दिन का समय तो और लगेगा ही।
- बाबर आजम को हटाकर t20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे डेविड मलान
- दुबई चले सौरव गांगुली, IPL की तैयारियों का लेंगे जायजा
अब तक IPL में Corona संक्रमण के 15 मामले
इससे पहले, दिल्ली कैपिट्लस के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट Corona पॉजिटिव पाए गए थे। उनके पहले दोनों टेस्ट निगेटिव आए थे, लेकिन उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। टीम के लिए राहत की बात ये कि वो किसी खिलाड़ी के संपर्क में नहीं थे। यह IPL में Corona संक्रमण का 15वां मामला था। बीते महीने चेन्नई सुपरकिंग्स के 2 खिलाड़ियों समेत सपोर्ट स्टाफ के 13 मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक भी संक्रमित पाए गए गए थे। हालांकि, उनकी रिपोर्ट यूएई जाने से पहले पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वे 14 दिन तक घर में ही क्वारैंटाइन रहे और यूएई जाने से पहले उनकी दोनों कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। वे फिलहाल टीम के साथ हैं।