चेन्नई सुपर किंग्स ने जारी किया वेट ट्रेनिंग का वीडियो
4 सितंबर से हो सकती है सीएसके की ट्रेनिंग शुरू
नई दिल्ली। Corona संक्रमित Chennai Supre Kings के गेंदबाज दीपक चाहर पूरी तरह फिट हो गए हैं। खुद दीपक चाहर ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं और अब मैदान पर वापसी करने वाले हैं। गौरतलब है कि दीपक चाहर पिछले सप्ताह ही कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।
Chennai Supre Kings ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से चाहर का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वेट ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं। चार दिन पहले ही दीपक की बहन मालती ने ट्वीट कर उनका हौसला बढ़ाया था। मालती ने दीपक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि आप एक योद्धा हैं, जो लड़ने के लिए पैदा हुए हैं। अंधेरी रात के बाद दिन का उजाला है, आप पहले से ज्यादा मजबूत हो सकते हैं। प्यार और प्रार्थना के साथ, आपकी दहाड़ के लिए इंतजार कर रहीं हूं। दीपक ने अब तक 34 IPL मैच में 33 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में CSK की ओर से खेलते हुए 17 मैच में 22 विकेट लिए थे।
दरअसल, पिछले हफ्ते सीएसके 13 मेंबर्स Corona संक्रमित पाए गए थे। इसमें तेज गेंदबाज चाहर और बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ भी शामिल थे। प्रोटोकॉल के तहत शेष खिलाड़ी दो Corona निगेटिव टेस्ट के बाद ही ट्रेनिंग में उतर सकते थे।
Come what may, don’t miss leg day. Cherry on the rise! #WhistlePodu @deepak_chahar9 🦁💛 pic.twitter.com/dqxbRGQ01s
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 1, 2020
अब सोमवार को हुए Corona टेस्ट में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद अब 3 सितंबर को इनका फिर टेस्ट होगा। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती हैं, तो टीम 4 सितंबर से ट्रेनिंग शुरू करेगी। हालांकि दीपक चाहर-रितुराज सहित 13 अन्य का टेस्ट नहीं हुआ है। 14 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद इनका टेस्ट होगा।
IPL 2020 नहीं खेलेंगे आरसीबी के केन रिचर्ड्सन
IPL के दौरान 20 हजार Corona टेस्ट होंगे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL के दौरान 20 हजार Corona टेस्ट कराने का प्लान बनाया है। इसके लिए बोर्ड 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा। IPL के दौरान हर 5वें दिन सभी खिलाड़ियों समेत स्टाफ का Corona टेस्ट होगा। इस बार कोरोना के कारण टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में होगा।
रैना के बाद अब हरभजन के भी IPL में खेलने पर संशय
पहले गेंदबाज, जिसने ली टी-20 में हैट्रिक
दीपक ने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे में 2, जबकि 10 टी-20 में 17 विकेट लिए हैं। वे टी-20 में भारत की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज है। पिछले साल नवंबर में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। तब उन्होंने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे।