IPL-13 का दूसरा क्वालिफायर आज Delhi और हैदराबाद के बीच
जीतने वाली टीम उतरेगी फाइनल में मुंबई के खिलाफ
नई दिल्ली। आईपीएल-13 का दूसरा क्वालिफायर आज अबु धाबी में Delhi Capitals (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। आज की विजेता 10 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी। ऐसे में देखना रोचक होगा कि आज का मैच जीतकर Delhi पहली बार आईपीएल फाइनल में एंट्री लेगा, या फिर हैदराबाद को यह मौका मिलेगा।
अगर लीग मैचों की बात करें तो हैदराबाद का पलड़ा मजबूत है। Delhi और हैदराबाद के बीच हुए पिछले दोनों मुकाबले में वॉर्नर की टीम भारी पड़ी थी। सीजन के 11वें मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को 15 रन से हराया था। वहीं, सीजन के 47वें मैच में दिल्ली को हैदराबाद के हाथों 88 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी।
जोकोविच ने की पीट सैंप्रास के रिकाॅर्ड की बराबरी
हैदराबाद ने अब तक तीन बार फाइनल (2009, 2016, 2018) खेला है। जिसमें उसे 2 बार (2009, 2016) जीत मिली और एक बार (2018) हार का सामना करना पड़ा। वहीं, Delhi अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
Which 11 Tigers should assemble for battle in Qualifier 2? 🐯
Tell us in the comments ⤵️#DCvSRH #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @akshar2026 pic.twitter.com/9ZUxGxTCMa
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) November 8, 2020
Delhi को हराकर मुंबई ने कटाया था फाइनल का टिकट
Delhi को सीजन के पहले क्वालिफायर में मुंबई के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 201 रन का टारगेट दिया था। जवाब में दिल्ली 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी थी। वहीं, दूसरी तरफ, शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 132 रन का टारगेट दिया था। जवाब में हैदराबाद ने 2 बॉल शेष रहते 4 विकेट पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
Europa League: केन ने दागा 200वां गोल
Delhi और हैदराबाद के गेंदबाजों ने दिखाया दम
गेंदबाजी के मामले में हैदराबाद की टीम दिल्ली पर भारी है। हैदराबाद के 4 गेंदबाजों ने सीजन में 10 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, Delhi के 3 गेंदबाजों के नाम सीजन में 10़ विकेट हैं। जबकि हैदराबाद के राशिद खान ने 19, टी नटराजन ने 16, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने 13-13 विकेट लिए हैं। वहीं, सीजन में दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने 25, एनरिच नोर्तजे ने 20 और रविचंद्रन अश्विन ने 13 विकेट अपने नाम किए हैं।
बल्लेबाजी में ये खिलाड़ी अव्वल
दोनों टीमों में एक-एक बल्लेबाज ने 500़, 400़ और 300़ रन बनाए हैं। Delhi के लिए शिखर धवन ने 525, श्रेयस अय्यर ने 433 और मार्कस स्टोइनिस ने 314 रन बनाए हैं। जबकि हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर ने 546, मनीष पांडे ने 404 और जॉनी बेयरस्टो ने 345 रन बनाए हैं।
Sunday Night is all set for QUALIFIER 2 💙🧡
Destination: Sheikh Zayed Cricket Stadium 🚩
Book your virtual seats for this mega-clash 🎟️#DCvSRH #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/yykzUESTSN— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) November 8, 2020
हैदराबाद के लिए सीजन में 7 बल्लेबाज अर्धशतक लगा चुके हैं। वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 4, पांडे और बेयरस्टो ने 3-3, विलियम्सन और साहा 2-2, प्रियम गर्ग और विजय शंकर ने एक फिफ्टी लगाई है। वहीं, दिल्ली के लिए धवन और स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 3-3, अय्यर और पृथ्वी शॉ ने 2-2 और अजिंक्य रहाणे ने एक अर्धशतक ठोका है।
AFI: 3 एथलीट ओवरऐज, तो खेल संघ के सचिव पर प्रतिबंध
लीग राउंड में Delhi दूसरे और हैदराबाद तीसरे स्थान पर
लीग राउंड में Delhi ने 8 मैच जीते और 7 हारे थे। वह 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी। वहीं, हैदराबाद ने लीग राउंड में 7 मैच जीते और इतने ही हारे थे। वॉर्नर की टीम 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर थी।
मैदान का रिपोर्ट कार्ड
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतीः 19
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीतीः 25
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोरः 137
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोरः 128