DC vs MI: मुंबई इंडियंस की दमदार वापसी, दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

419
DC vs MI, Mumbai Indians strong comeback, beat Delhi Capitals by 12 runs, IPL 2025, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। DC vs MI: अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए DC vs MI मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने तिलक वर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 205 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 193 रन पर सिमट गई।

🏏 मैच का टर्निंग प्वाइंट: एक ओवर में तीन रनआउट

दिल्ली की टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब 19वें ओवर में लगातार तीन रनआउट हुए, जिससे DC vs MI मैच पूरी तरह से पलट गया। IPL इतिहास में यह दूसरी बार है जब एक ही ओवर में तीन बल्लेबाज रनआउट हुए हों। इससे पहले 2008 में भी मुंबई इंडियंस के तीन बल्लेबाज एक ओवर में रनआउट हुए थे।

📉 दिल्ली की पहली हार, अंक तालिका में खिसकी

अब तक अपराजित रही दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। 5 में से 4 मैच जीतकर टॉप पर बनी दिल्ली इस हार के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस की यह दूसरी जीत रही और टीम सातवें स्थान पर आ गई है। शीर्ष पर अब भी गुजरात टाइटंस बनी हुई है।

RR vs RCB : आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से रौंदा, कोहली ने ठोका अर्धशतकों का शतक

दिल्ली की पारी – नायर चमके, लेकिन जीत दूर रह गई

DC vs MI मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर की पहली गेंद पर दीपक चाहर ने जेक फ्रेजर मैकगर्क को विल जैक्स के हाथों कैच कराकर चलता किया। इसके बाद अभिषेक पोरेल और करुण नायर ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की शानदार साझेदारी की।

  • पोरेल ने 25 गेंदों पर 33 रन बनाए, उन्हें कर्ण शर्मा ने आउट किया।

  • करुण नायर ने 40 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 89 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन उन्हें सेंटनर ने बोल्ड कर दिया।

  • मध्यक्रम लड़खड़ा गया – केएल राहुल (15), अक्षर पटेल (9), स्टब्स (1), आशुतोष शर्मा (17), विप्रज निगम (14), कुलदीप यादव (1) जल्दी पवेलियन लौटे।

  • मोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके और मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

मुंबई के गेंदबाजों में कर्ण शर्मा ने सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए, सेंटनर को 2 सफलता मिली, जबकि चाहर और बुमराह ने 1-1 विकेट लिया।

मुंबई की पारी – तिलक और सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाज़ी

मुंबई इंडियंस ने इस DC vs MI मुकाबले में जोरदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। लेकिन रोहित 18 रन बनाकर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए — यह इस सीजन में उनका अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

  • सूर्यकुमार यादव ने तेज़ पारी खेलते हुए रेयान के साथ 28 रन और तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।

  • सूर्यकुमार ने 40 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

  • रेयान रिकेल्टन ने 41 और तिलक वर्मा ने शानदार 59 रन बनाए।

  • हार्दिक पांड्या सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए,

  • नमन धीर ने 38 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि विल जैक्स 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि मुकेश कुमार को एक विकेट मिला।