नई दिल्ली। DC vs KKR : इंडियन प्रीमियर लीग-2025 के 48वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला ये DC vs KKR मैच केकेआर के लिए बेहद अहम है। दोनों टीमें इस सीजन में इस मैदान पर पहली बार आमने-सामने होंगी।
Who will take the First Catch in today match #DCvsKKR
Guess and get one of 3 lucky winners get ₹1000!
How to enter:-
📷Like & Rt this post
📷Follow me#DCvKKR #GTvsRR #vaibhavsooryavanshi #Century #PrithviShaw #Pahalgam #TATAIPL #iplt20 #YashasviJaiswal #Pakistan #IPL2025 pic.twitter.com/iWgQaMxiSM— S (@Always4kohli) April 28, 2025
अगर पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें 11 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इनमें से 5 मैच दिल्ली ने और 5 ही कोलकाता ने जीते। जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द रहा। कोलकाता पिछले 8 साल से यहां नहीं जीती है। टीम को आखिरी जीत 2017 सीजन में मिली थी। इसके बाद 3 मैच खेले गए, सभी दिल्ली ने जीते।
दिल्ली कैपिटल्स IPL 2025 में अभी तक 9 मैच में 6 में जीत दर्ज की है और 12 पॉइट्स के साथ पॉइट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स के 9 मैच में 7 अंक है और वह सातवें पायदान पर है। अगर केकेआर आज का मैच भी हार जाती है तो उसके लिए प्ले ऑफ की संभावना काफी हद तक कम हो जाएंगी।
IPL 2025 : रिकॉर्ड बुक का शहंशाह बना Vaibhav Suryavanshi, एक पारी में तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड
मैच डिटेल्स, 48वां मैच
मुकाबला | DC vs KKR |
तारीख | 29 अप्रैल 2025 |
स्थान | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
समय | टॉस – 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM |
DC vs KKR : हेड टू हेड रिकॉर्ड
-
कुल मुकाबले: 35
-
दिल्ली कैपिटल्स की जीत: 16
-
कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत: 18
-
रद्द मुकाबले: 1
अरुण जेटली स्टेडियम रिकॉर्ड
-
अब तक दोनों टीमें यहां 11 बार भिड़ीं।
-
दिल्ली और कोलकाता ने 5-5 मुकाबले जीते।
-
एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा।
-
कोलकाता को इस मैदान पर आखिरी जीत 2017 में मिली थी। इसके बाद दिल्ली ने लगातार 3 मैच जीते हैं।
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : मॉडर्न स्कूल की जीत में देव का पंजा, रयान ने संस्कार स्कूल को दी मात
दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अब तक 9 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की है और 12 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। राहुल ने 8 मैचों में 146.18 की स्ट्राइक रेट से 364 रन जुटाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
उनके बाद अभिषेक पोरेल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 153.33 के स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे आगे हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट झटके हैं।
IPL 2025: सुपर संडे के बाद अंक तालिका में भूचाल, बदल गए ऑरेंज-पर्पल कैप के दावेदार
कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम के प्रमुख रन स्कोरर हैं। रहाणे ने अब तक 9 मैचों में 271 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 9 मुकाबलों में 11 विकेट हासिल कर टीम को मजबूती दी है।
हालांकि, कोलकाता की टीम अभी अंक तालिका में संघर्ष कर रही है और 9 मैचों में सिर्फ 7 अंक लेकर सातवें पायदान पर मौजूद है।
Table Tennis : दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत को 13 स्वर्ण और 3 रजत पदक
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां अब तक खेले गए 92 आईपीएल मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 मुकाबले जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 47 बार जीत दर्ज की है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। इस मैदान का अब तक का सर्वोच्च स्कोर 266/7 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ बनाया था।
RR vs GT: आज रुकेगा गुजरात का विजयी रथ!, बदल सकती है राजस्थान की प्लेइंग 11
DC vs KKR : संभावित प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स:
अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, आशुतोष शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, चेतन साकरिया, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी।