DC vs GT : गुजरात ने दिल्ली को दी 7 विकेट से शिकस्त, बटलर के धमाकेदार 97 रन

67
DC vs GT, IPL 2025, Gujarat beat Delhi by 7 wickets, Jos Butler scored a brilliant 97 runs, Latest Sports update
Advertisement

अहमदाबाद। DC vs GT : आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले में जोस बटलर की शानदार बल्लेबाज़ी और प्रसिद्ध कृष्णा की घातक गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी।

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट पर 203 रन बनाए। टीम की ओर से कई बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लेकर दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया।

बटलर-रदरफोर्ड की शतकीय साझेदारी से आया मैच में मोड़

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत सामान्य रही, लेकिन जोस बटलर (97 रन) और शेरफन रदरफोर्ड के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया। बटलर को उनकी धमाकेदार पारी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया। 20वें ओवर में गुजरात को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। मिचेल स्टार्क बॉलिंग करने आए। राहुल तेवतिया ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।

DC vs GT : गुजरात की तेजतर्रार शुरूआत

204 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी गुजरात ने तेजतर्रार शुरूआत की। लेकिन दूसरे ही ओवर में गुजरात को बड़ा झटका लगा। शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने पारी को आगे बढ़ाया। पावरप्ले के 6 ओवर समाप्त होने तक दिल्ली के खाते में 67 रन जुड़ चुके थे और सिर्फ एक विकेट गिरा था। सुदर्शन और बटलर ने गुजरात के हर गेंदबाज के खिलाफ रन बटोरे। इसी दौरान DC vs GT मैच में सुदर्शन और बटलर के बीच 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई।

DC vs GT : दिल्ली कैपिटल्स ने रखा 204 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 के इस DC vs GT मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए और गुजरात के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा।

दिल्ली ने इस DC vs GT मैच के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया। ओपनिंग के लिए अभिषेक पोरेल और करुण नायर को उतारा गया। पोरेल ने नौ गेंदों में 18 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी, लेकिन अरशद खान ने उन्हें पवेलियन भेजा।

अक्षर की कप्तानी पारी और आशुतोष का तूफान

कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जबकि आशुतोष शर्मा ने अंत में तूफानी अंदाज़ में 19 गेंदों में 37 रन (2 चौके, 3 छक्के) जड़कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। करुण नायर ने 18 गेंदों पर 31 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 गेंदों पर 31 रन की उपयोगी पारी खेली। दोनों ने मिडिल ऑर्डर में साझेदारी कर टीम को स्थिरता दी। हालांकि, सिराज ने स्टब्स को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी।

गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में 41 रन देकर चार विकेट चटकाए। वह फिलहाल पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं।

GT vs DC : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्सः अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयरः जैक फ्रेजर मैकगर्क, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, डोनोवान फरेरा, दुश्मंता चमीरा।

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ीं, क्या पैट कमिंस छोड़ेंगे टूर्नामेंट?

गुजरात टाइटंसः साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयरः शेरफाने रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर, करीम जनत।