IPL 2021: इस ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ का कुंबले ने किया स्वागत
नई दिल्ली। 9 अप्रैल से शुरू होने वाले IPL 2021 को लेकर आईपीएल की हर टीम अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इस लीग के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। ऐसे में पंजाब किंग्स अपनी तैयारियों को जांच कर रही है। टीम की गेंजबाजी को और अधिक मजबूत करने के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर damien wright को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। राइट का अनिल कुंबल ने स्वागत किया है।
Asia Cup 2021: नहीं कराना चाहता PCB
damien wright को गेंजबाजी का अच्छा अनुभव
45 वर्षीय damien wright को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में कोचिंग का अच्छा अनुभव है। राइट साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज चार्ल्स लैंगवेल्ट की जगह लेंगे। इस तरह पंजाब किंग्स का कोचिंग स्टाफ काफी मजबूत हो गया है। टीम मैनजेमेंट में अनिल कुंबले डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस की भूमिका निभाते हैं। एंडी फ्लावर, जौंटी रोड्स, वसीम जाफर के साथ अब डेमिन राइट भी खिलाड़ियों को निखारने का काम करेंगे।
India vs England t20: इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से दी मात
123 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं damien wright
123 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके damien wright ने 1997-98 में वॉर्केस्टरशायर की ओर से अपने करियर की शुरुआत की थी। वर्ष 2011 तक सक्रिय क्रिकेट खेली फिर संन्यास के बाद कोचिंग में हाथ आजमाने लगे। बिग बैश लीग में होबार्ट हैरीकेन और मेलबर्न स्टार को भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी है।
FIFA World Cup Qualifiers: भारत के मैचों की मेजबानी करेगा कतर
IPL नीलामी में 9 नए खिलाडियों को टीम में जोड़ा
गौरतलब है कि IPL2021 के 14वें सीजन के लिए नीलामी में पंजाब किंग्स ने 9 नए खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के झाय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, डेविड मलान इनमें खास इंटरनेशनल नाम है। यह टीम 12 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। अब पंजाब किंग्स किसी भी तरह से कोई कमी नहीं रखना चाहती है। इस कड़े मुकाबले के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।