चेन्नई। CSK : पिछले सत्र के बुरे प्रदर्शन से उबरने के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। टीम प्रबंधन अब अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के नए समीकरण को तैयार कर रहा है। जिसके तहत सीएसके ने अपने पर्स को बढ़ाने के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करने का मन बना लिया है। ताकि नीलामी में बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाया जा सके।
CSK के लिए पिछला सीजन काफी खराब रहा था। टीम ने 14 में से केवल 4 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी 10वें स्थान पर रही थी। यही कारण है कि सीएसके प्रबंधन अब टीम में आमूलचूल बदलाव करना चाह रहे हैं। इसी बीच फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले सीजन में भी खेल सकते हैं।
बेंगलुरु में बनेगा 80 हजार क्षमता वाला अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम
कई खिलाड़ियों को रिलीज करने की तैयारी
दरअसल, CSK ने अगले सत्र से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज करने की तैयारी कर ली है। जिन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है, उनमें टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रहे आर अश्विन (9.75 करोड़ रुपए), डेवोन कॉन्वे (6.25 करोड़ रुपए), रचिन रवींद्र (4 करोड़ रुपए), राहुल त्रिपाठी (3.4 करोड़ रुपए), सैम करन (2.4 करोड़ रुपए), गुरजपनीत सिंह (2.2 करोड़ रुपए), नाथन एलिस (2 करोड़ रुपए), दीपक हुड्डा (1.75 करोड़ रुपए), जेमी एवरटन (1.5 करोड़ रुपए) और विजय शंकर (1.2 करोड़ रुपए) जैसे नाम शामिल हो सकते हैं। ऐसे में टीम अगली नीलामी में 40 करोड़ रुपए के साथ उतर सकती है, ताकि नए खिलाड़ियों पर दांव लगाया जा सके।
PAK W vs IRE W: आयरलैंड ने निकाला पाकिस्तानी महिलाओं का दम, दूसरा टी20 जीतकर कब्जाई सीरीज
संजू सैमसन से चल रही बातचीत
सीएसके राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के भी संपर्क में है। संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स से मिनी ऑक्शन से पहले खुद को ट्रेड या रिलीज करने का अनुरोध भी कर दिया है। संजू पर सीएके के अलावा KKR और दिल्ली की भी नजर है। संजू खुद राजस्थान छोड़ना चाहते हैं। देखना रोचक होगा कि चेन्नई उन्हें अपने साथ जोड़ पाती है या नहीं। आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद ही सैमसन ने CSK मैनेजमेंट और टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मुलाकात भी की थी।
Asia Cup: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, पूरी तरह फिट हुए सूर्या; खुद दी अपडेट
धोनी उतर सकते हैं IPL 2026 में
इसी बीच CSK से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट है। एमएस धोनी की ओर से अभी तक इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि वह अगले सीजन में नहीं खेलेंगे। लिहाजा पूरी संभावना है कि वो अगले सत्र में भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। फ्रैंचाइजी का मानना है कि उनके पूर्व कप्तान एक और सीजन के लिए टीम में बने रहेंगे। पिछला सीजन खत्म होने के बाद धोनी ने खुद कहा था कि वह कुछ समय बाद अपने शरीर की स्थिति को देखते हुए इस बारे में फैसला लेंगे।