CSK ने SRH को दिया 168 रनों का टारगेट

0
873
CSk vs SRH 29th match of IPL 2020 latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@IPL
Advertisement

वाटसन, रायडू के बाद स्लॉग ओवर्स में CSK के लिए जडेजा की धुंआधार पारी

नई दिल्ली। IPL 2020 के 29वें मैच में CSK ने SRH को 168 रनों का लक्ष्य दिया है। शुरूआती झटके के बाद CSK के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बूते एक समय चेन्नई बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था। लेकिन वाटसन और रायडू के जल्दी-जल्दी गिरे विकेट के कारण चेन्नई 20 ओवर्स में 167 रनों पर अटक गई।

विश्व टूर फाइनल्स में PV Sindhu को सीधा प्रवेश नहीं

CSK ने आज ओपनिंग के लिए सैम करन को भेजा। टीम प्रबंधन का यह फैसला सही भी रहा। फाफ डूप्लेसिस के जल्दी आउट होने के बावजूद सैम करन ने शेन वाॅटसन के साथ मिलकर बड़े शाट खेले। सैम करन 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई ने आखिरी 5 ओवर्स में 51 रन बनाए।

सैम करन के बाद क्रीज पर आए अंबाती रायडू ने भी आज अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने वाटसन के साथ मिलकर CSK की पारी को संभाला। दोनों के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी भी हुई। रायडू 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके थोड़ी देर बाद ही वाटसन भी 42 रन बनाकर वापस लौट गए। अंतिम ओवर्स में कप्तान धोनी के 21 और रविंद्र जडेजा के 25 रनों के बूते CSK 167 रनों के स्कोर तक पहुंची।

CSK की पारी की हाईलाइट्स

  • पावर प्ले में चेन्नई ने 2 विकेट खोकर 44 रन बनाए।
  • पहले पांच ओवर्स में चेन्नई ने 2 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए।
  • चेन्नई के पहले दोनों विकेट संदीप शर्मा के खाते में गए।
  • संदीप शर्मा ने फाफ डूप्लेसिस को खाता भी नहीं खोलने दिया। पहली ही गेंद पर आउट किया।
  • सैम करन को आज ओपनिंग के लिए भेजा गया। सैम ने 31 रनों की अच्छी पारी खेली।
  • 6 से 10 ओवर्स के बीच में चेन्नई ने 30 रन बनाए। जिसमें वाॅटसन के खाते से 18 रन थे।
  • चेन्नई ने अपने पहले 50 रन 6.4 ओवर्स में छक्के के साथ पूरे किए।
  • 10 ओवर मे चेन्नई ने 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए।
  • 11 से 15 ओवर्स के बीच चेन्नई ने 40 रन बनाए। जिनमें से 25 रन रायडू के बल्ले से निकले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here