नई दिल्ली। CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 62वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 पर होगी। बता दें, दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मैच केवल औपचारिकता के लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। बता दें, मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो, चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में 12 में से 3 जीत के साथ 6 अंक है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खाते में 13 में से 3 जीत के साथ 6 ही अंक है। ऐसे में अब केवल ये दोनों टीमें जीत के साथ सिर्फ अपनी इज्जत बचाने के लिए मैदान में उतरेंगे।
Last travel day! Hello from Dilli 💗 pic.twitter.com/DeD3BflYeS
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 19, 2025
राजस्थान रॉल्स का सीजन में आखिरी मुकाबला
राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन का आखिरी मैच होगा और टीम हर हाल में जीत के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहना चाहेगी। अंक तालिका में नीचे फिसलने से बचने के लिए यह मुकाबला उनके लिए बेहद अहम है। ्र संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में कई बार दमदार बल्लेबाजी से अपना दम दिखा चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनके हालिया रिकॉर्ड को देखें तो टीम एक बार फिर जीत की भूख के साथ मैदान में उतरने को तैयार है। भले ही दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन CSK vs RR मुकाबला न सिर्फ टूर्नामेंट को सम्मानजनक अंत देने का मौका होगा, बल्कि सीएसके के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के करियर को यादगार पल देने का सुनहरा मौका भी बन सकता है।
Pearls of wisdom from the OG. 🫡💗 pic.twitter.com/udMq6Ku8Qi
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 19, 2025
इस सीजन चेन्नई का टॉप ऑर्डर रहा कमजोर
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अभियान की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो विकेट की रोमांचक जीत के साथ की, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका शीर्ष क्रम संघर्ष करता रहा। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ दस रन से हार का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन उससे पहले दो मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाकर टीम ने अपनी बल्लेबाजी की गहराई और फॉर्म का साफ संकेत दे दिया है। ऐसे में CSK vs RR मैच दोनों टीमों के बल्लेबाजी मोर्चे की असली परीक्षा बन सकता है।
ⓉⒽⒺ ⓄⓃⒺ 🦁🔥 #WhistlePodu #CSKvRR pic.twitter.com/pMOV2Y51Ub
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 19, 2025
RR की बल्लेबाजी शानदार, गेंदबाज कमजोर कड़ी
इतिहास में राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ पिछले पांच मुकाबलों में चार बार जीत हासिल की है। यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि, गेंदबाजी टीम की कमजोरी बनी हुई है, जिसे तुषार देशपांडे और फजलहक फारूकी को संभालना होगा। चेन्नई सुपर किंग्स युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और शेख रशीद से तेज और मजबूत शुरुआत की उम्मीद लगाए हुए हैं। CSK vs RR मैच में मध्यक्रम में रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस और महेंद्र सिंह धोनी अहम भूमिका निभाएंगे। गेंदबाजी विभाग में खलील अहमद और अंशुल कंबोज की जिम्मेदारी बड़ी होगी। वहीं अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी टर्निंग ट्रैक का पूरा फायदा उठाने की रणनीति बनाएगी।
Boys Back to Biz! 🦁 🏟️ #CSKvRR #WhistlePodu pic.twitter.com/J37RNDukaz
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 19, 2025
दिल्ली की पिच पर पहले बैटिंग फायदेमंद
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आसमान में बादलों की मौजूदगी के बीच पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 200 रनों का लक्ष्य आदर्श रहेगा, क्योंकि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना चुनौतीपूर्ण होता है। हालांकि, हाल ही में गुजरात टाइटंस ने बिना कोई विकेट खोए 200 का लक्ष्य हासिल कर सबको चौंका दिया था। प्लेऑफ से बाहर होने के बाद CSK vs RR मैच दोनों टीमों के लिए सम्मान की लड़ाई बन गया है। साथ ही यह मैच महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर के यादगार अध्याय के तौर पर याद किया जाएगा।
RCA- धनंजय के आरोपों पर बिहाणी का पलटवार, कहा- जो खुद फर्जीवाड़े में शामिल, अब नियम सिखा रहे हैं
CSK vs RR मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: उर्विल पटेल, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शेख रशीद, डेवाल्ड ब्रेविस, अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)।
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे
राजस्थान रॉयल्स: वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, शिम्रोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर)।
इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे