चेन्नई। CSK vs RCB: आईपीएल 2025 में आज चेपॉक स्टेडियम एक और हाई-वोल्टेज मुकाबले का गवाह बनेगा। यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगे। विराट कोहली बनाम एमएस धोनी की यह प्रतिष्ठित भिड़ंत फैंस के लिए खास होगी। आरसीबी की बल्लेबाजी जहां कोहली और फिल सॉल्ट पर टिकी होगी, वहीं सीएसके का दारोमदार ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे पर रहेगा। जॉश हेजलवुड अपने पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ खेलेंगे, जबकि सीएसके की टीम स्पिनरों के दम पर चेपॉक में बढ़त बनाना चाहेगी। हालांकि क्रिकेट फैंस की निगाहें अपने चहेते प्लेयर्स यानि कोहली और धोनी पर होगी।
It’s G-Day, and our OG is all ready to run it up! ⬆️💪#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/6JLiSDSPtZ
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 28, 2025
चेन्नई के खिलाफ जमकर चलता है कोहली का बल्ला
कोहली और धोनी ने सालों से आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ रोमांचक मुकाबले खेले हैं। कोहली ने सीएसके के खिलाफ 32 पारियों में 1,053 रन बनाए हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स (1,057) के बाद किसी भी टीम के खिलाफ उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सीएसके के खिलाफ उन्होंने नौ अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90* है। उनकी निरंतरता और बड़ी पारियां खेलने की क्षमता उन्हें सीएसके के लिए सबसे बड़ा खतरा बनाती हैं। दूसरी ओर धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 33 पारियों में 864 रन बनाए हैं। धोनी ने CSK vs RCB मुकाबलों में 39.3 की औसत और 142 के स्ट्राइक रेट रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक और नाबाद 84* रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है।
FAN FRIDAY IT IS! 💛🥳
Start. The. Whistles! 🥳💪🏻🔥#CSKvRCB #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/lmy0BBm3KN— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 28, 2025
सैम करन कर सकते हैं सॉल्ट और कोहली को परेशान
CSK vs RCB मैच में आरसीबी के लिए कोहली और सॉल्ट की जोड़ी तेज शुरुआत देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। उनके सामने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन की चुनौती होगी। करन का सॉल्ट के खिलाफ़ अच्छा रिकॉर्ड रहा है। वहीं उन्होंने टी20 में कोहली को दो बार आउट भी किया है। यह मुकाबला आरसीबी की बल्लेबाजी की नींव तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। सॉल्ट ने करन के खिलाफ 13 पारियों में 104 रन बनाए हैं, लेकिन वह पांच बार उनके शिकार बने हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 20.8 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 143 है। कोहली का करन के खिलाफ प्रदर्शन बेहतर रहा है। उन्होंने 11 पारियों में 56 के औसत और 145 के स्ट्राइक रेट के साथ 112 रन बनाए हैं। हालांकि वे दो बार आउट भी हुए हैं।
IPL 2025: जीत के बाद भी KKR अंकतालिका में टॉप 5 से बाहर, RR की हालत पतली
आरसीबी को हेजलवुड की गेंदबाजी से बड़ी उम्मीदें
पिछले सीजन में आरसीबी का पावरप्ले में प्रदर्शन गेंदबाजी के लिहाज से कमजोर रहा था। उन्होंने पावरप्ले में 9.8 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए थे, जो पूरे टूर्नामेंट में चौथी सबसे खराब इकॉनमी थी। इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने नीलामी में हेजलवुड को खरीदा। और उन्होंने पहले ही मैच में अपने चयन को सही साबित किया। हेजलवुड ने केकेआर के खिलाफ दो शानदार ओवर डालकर क्विंटन डी कॉक का अहम विकेट लिया, जिससे कोलकाता पर तुरंत दबाव बन गया। आंकड़ों के अनुसार, आईपीएल 2022 से पावरप्ले में उनके 56 प्रतिशत ओवर आए हैं, जिसमें उन्होंने 7.0 की इकॉनमी और 19.8 के स्ट्राइक रेट से 10 विकेट लिए हैं। चेन्नई के लिए खेलते हुए भी उन्होंने 12 पारियों में 12 विकेट चटकाए थे, 7.9 की इकॉनमी और 22.5 के स्ट्राइक रेट के साथ गेंदबाजी की थी। आज CSK vs RCB मुकाबले में उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
SRH vs LSG: आज होगा आतिशी मुकाबला, हैदराबाद में रनों की बरसात की उम्मीद
मध्यक्रम में शिवम दुबे कर सकते है कमाल
सीएसके ने मिडिल ओवर्स में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए शिवम दुबे पर काफी निर्भरता दिखाई है। लेकिन, उन्हें स्थिर समर्थन न मिलना एक बड़ी चिंता बनी हुई है। सीएसके के मध्यक्रम (क्रम 4-7) में रन योगदान की बात करें तो पिछले सीजन में दुबे ने अकेले 36 प्रतिशत रन बनाए हैं, जबकि बाकी बल्लेबाजों ने मिलकर 64 प्रतिशत रन जोड़े हैं। अगर आंकड़ों पर नजर डालें, तो दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2024 में 10 पारियों में 16.4 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 50 रन रहा है। वहीं, करन ने 13 पारियों में 24.9 की औसत और 120 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 63* रहा। CSK vs RCB मुकाबले में सीएसके इस कमजोरी पर ध्यान देने का प्रयास करेगी।