IPL 2021 : Harshal Patel ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का ये रिकॉर्ड 

604
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021 ) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। इसके पीछे टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel ) की अहम भूमिका रही है। अब वह इस सीजन में 29 विकेट चटका चुके हैं और वह एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन चुके हैं। Harshal Patel  ने भारतीय धुरंधर जसप्रीत बुमराह रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Ashes : ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी इंग्लैंड की टीम !!

SRH के खिलाफ की शानदारी गेंदबाजी 

IPL 2021 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हर्षल ने दमदार गेंदबाजी कर तीन विकेट चटकाए। 4 ओवर में 33 रन देकर उन्होंने यह तीन विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली। वह टूर्नामेंट के किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।

7 साल से Rajasthan अंडर 19 क्रिकेट के हीरे तराश रहे हैं राकेश बत्रा

हर्षल ने बुमराह को पीछे छोड़ी 

पिछले सीजन में बुमराह ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए कुल 27 विकेट चटकाए थे। उन्होंने साल 2017 में भुवनेश्वर कुमार द्वारा हासिल किए गए 26 विकेट लेने के रिकार्ड को तोड़ा था। 6 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट हासिल करने के साथ ही इस रिकार्ड को तोड़ा। 2017 में ही जयदेव उनादकट ने 24 विकेट झटके थे और वह इस लिस्ट में हरभजन सिंह के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।

भारतीय मूल के Jaskaran Malhotra को ICC ने इस विशेष सूची में किया शामिल 

हर्षल की निगाहें ब्रावों के रिकार्ड पर 

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले ड्वेन ब्रावो के नाम पर दर्ज है। साल 2013 में उन्होंने कुल 32 विकेट हासिल किए थे। पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले कगिसो रबादा ने 30 विकेट झटके थे। हर्षल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके पास ब्रावो के रिकार्ड को तोड़ने का मौका है। आरसीबी को एक लीग मैच और कम से कम एक और मैच तो जरूर मिलेगा। यदि टीम फाइनल में पहुंची तो उनके पास विकटों की संख्या बढ़ाने का मौका होगा।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here