चेन्नई। CSK vs MI: आईपीएल 2025 में आज दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम, चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। सीएसके और एमआई के बीच मुकाबले के लिए किसी परिचय की जरूरत नहीं। दोनों टीमों के नाम सर्वाधिक आईपीएल खिताब हैं और उनका रिकॉर्ड खुद उनकी सफलता की कहानी बयां करता है। यह प्रतिद्वंद्विता आईपीएल की सबसे जबरदस्त भिड़ंतों में से एक रही है, जिसने टूर्नामेंट को कई यादगार और ऐतिहासिक पल दिए हैं। आईपीएल 2025 में सीएसके बनाम एमआई का मुकाबला कई मायनों में खास साबित हो सकते हैं, जिसकी गवाही आंकड़े भी देते हैं।
Our warriors take centre stage tonight
#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #CSKvMI pic.twitter.com/SHhUxK1C0r
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 23, 2025
2013 से अब तक एमआई को पहले मैच में मिली है हार
पांच खिताब जीतने के बावजूद पिछले 12 सालों में एमआई के प्रदर्शन में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन एक चीज नहीं बदली-सीजन की शुरुआत हार के साथ करना। 2013 से लेकर अब तक एमआई ने अपने पहले मुकाबले में एक भी जीत दर्ज नहीं की है। दिलचस्प बात यह है कि उनकी आखिरी ओपनिंग मैच जीत 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में आई थी। इसके बाद से एमआई ने कभी भी सीएसके के खिलाफ चेपॉक में अपना सीजऩ ओपनर नहीं खेला। इस बार वे आज CSK vs MI मैच में 2012 का इतिहास दोहराने और बदलाव के तौर पर सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने की कोशिश करेंगे।
FIRST BATTLE! BEST BATTLE!
#CSKvMI #WhistlePodu #Yellove
pic.twitter.com/VMBqi4o7UU
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2025
अश्विन की वापसी, एक बार फिर पहनेंगे पीली जर्सी
अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर आज CSK vs MI मुकाबले में पीली जर्सी में नजर आएंगे और 9 साल बाद सीएसके में वापसी करेंगे। अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने सीएसके के साथ 2 आईपीएल खिताब जीते थे। आईपीएल में सीएसके के लिए रवि अश्विन ने 94 पारियों में 90 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 24.2 का रहा, जबकि उनकी इकॉनमी 6.5 और स्ट्राइक रेट 22.5 पर था। सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में अश्विन तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन ने सीएसके में कुछ मैदानों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने चेपॉक स्टेडियम में सबसे ज़्यादा 50 विकेट चटकाए हैं, जो किसी भी मैदान पर उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
SRH vs RR: आज पहला डबल हेडर डे; शातिर गेंदबाजों के सामने होंगे विस्फोटक बल्लेबाज
मुंबई को खलेगी हार्दिक और बुमराह की कमी
CSK vs MI इस मैच में मुंबई की कप्तानी हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव करेंगे। हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। यह बैन पिछले सीजन के आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के कारण लगा था। इसे सीजन में मुंबई के पहले मैच में लागू किया गया। हालांकि, अगले मुकाबले से पंड्या फिर टीम की कमान संभाल लेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से लीग के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे। पिच रिपोर्ट की बात करें तो चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती आई है। यहां बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल है। यहां अब तक 85 आईपीएल मैच खेले गए। 49 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 36 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते।
KKR vs RCB : कोहली फिर बने चेज मास्टर, RCB ने डिफेंडिंग चैंपियन KKR को रौंदा
रोमांचक होगा गायकवाड़ बनाम ट्रेंट बोल्ट का मुकाबला
आईपीएल में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का पलड़ा सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर भारी रहा है। अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में बोल्ट ने गायकवाड़ को 3 बार पवेलियन भेजा है और इस दौरान गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट भी उनके खिलाफ काफी कम रहा है। गायकवाड़ ने बोल्ट के खिलाफ 5 पारियों में सिर्फ 23 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 7.7 और स्ट्राइक रेट महज 89 का रहा है। आज CSK vs MI मुकाबले में यह जंग देखना रोचक होगा।
IPL 2025 से पहले IPL विनर कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी, अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहेगी RCB
खलील अहमद के लेफ्ट आर्म पेस से बचना जरूरी
CSK vs MI इस मुकाबले में रोहित शर्मा को खलील अहमद की लेफ्ट-आर्म पेस से सावधान रहना होगा। खलील ने आईपीएल में रोहित को अब तक खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया है। दिलचस्प बात यह है कि रोहित अभी तक खलील की गेंदों पर एक भी सिक्सर नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने खलील के खिलाफ 6 पारियों में 39 गेंदों पर सिर्फ 28 रन बनाए हैं, 2 बार आउट हुए हैं और उनका औसत 14.0 व स्ट्राइक रेट महज़ 72 का रहा है।
सूर्यकुमार यादव के अटैक पर भारी रवींद्र जडेजा
सूर्यकुमार यादव ने हाल के समय में बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष किया है और ऐसे में रवींद्र जाडेजा उनके लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। आईपीएल में जिन गेंदबाजों के खिलाफ सूर्या ने कम से कम 30 गेंदें खेली हैं, उनमें उनका सबसे कम स्ट्राइक रेट (76) रवींद्र जाडेजा के ख़िलाफ़ है। जाडेजा के खिलाफ आईपीएल में सूर्यकुमार का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने जाडेजा के खिलाफ 11 पारियों में 59 गेंदों पर 45 रन बनाए हैं, 3 बार आउट हुए हैं और उनका औसत 15.0 व स्ट्राइक रेट 76 का रहा है। आज CSK vs MI मैच में सबकी नजरें सूर्या पर जरूर होंगी।
KKR vs RCB: पहला मुकाबला ही दमदार, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI; पिच रिपोर्ट
CSK vs MI मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), डेवोन कॉन्वे/रचिन रवींद्र, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद और मथीश पथिराना।
मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा।