CSK vs MI : मुंबई लगातार 13वें सीजन में पहला मैच हारी, चेन्नई ने 4 विकेट से दी मात

198
csk vs mi
Advertisement

चेन्नई। CSK vs MI : IPL 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराया। चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल किया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 रन और रचिन रवींद्र ने नाबाद 65 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। चेपॉक स्टेडियम में CSK ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मुंबई ने 20 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 31, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 और दीपक चाहर ने नाबाद 28 रन बनाए। नूर अहमद ने 4 विकेट झटके, जबकि खलील अहमद ने 3 विकेट लिए।

पावरप्ले में गायकवाड-रचिन की फिफ्टी पार्टनरशिप

156 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई ने पावरप्ले के 6 ओवर में एक विकेट पर 62 रन बनाए। CSK vs MI मैच में चेन्नई की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया। यहां राहुल त्रिपाठी 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दीपक चाहर ने विकेटकीपर रायन रिकेलटन के हाथों कैच कराया। हालांकि इसके बाद गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप भी पूरी की।

नूर और खलील की घातक गेंदबाजी, मुंबई 155 पर सिमटी

आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला (CSK vs MI) चेपॉक में खेला जा रहा है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 155 के स्कोर पर रोक दिया। नूर अहमद और खलील अहमद की शानदार गेंदबाजी के चलते मुंबई की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें खलील अहमद ने पवेलियन भेजा। इसके बाद खलील ने ही रेयान रिकेल्टन (13) को बोल्ड किया। CSK में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने आते ही विल जैक्स को शिवम दुबे के हाथों कैच आउट कराया, जिससे मुंबई की मुश्किलें और बढ़ गईं।

सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की साझेदारी

तीन विकेट 36 के स्कोर पर गिरने के बाद मुंबई को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 40+ रन जोड़े। हालांकि, जब यह साझेदारी खतरनाक होती दिख रही थी, तभी महेंद्र सिंह धोनी ने सूर्यकुमार (29) को स्टंप आउट कर दिया। इसके बाद मुंबई के विकेट लगातार गिरते रहे और टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।

RR vs SRH : हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रन से हराया, ईशान ने ठोका सीजन का पहला शतक

CSK vs MI : मुंबई इंडियंस की बैटिंग परफॉर्मेंस

बल्लेबाज रन गेंद चौके छक्के
तिलक वर्मा 31 25 2 2
सूर्यकुमार यादव 29 26 2 1
नमन धीर 17 12 1 0
रॉबिन मिन्ज 3 0 0 0
मिचेल सेंटनर 11 13 1 0
दीपक चाहर 28* 15 2 2
सत्यनारायण राजू 1* 1 0 0
अन्य बल्लेबाज 0

कुल स्कोर: 155/9 (20 ओवर)

KKR vs RCB : कोहली फिर बने चेज मास्टर, RCB ने डिफेंडिंग चैंपियन KKR को रौंदा

CSK की घातक गेंदबाजी

गेंदबाज ओवर रन विकेट इकोनॉमी
नूर अहमद 4 18 4 4.50
खलील अहमद 4 29 3 7.25
नाथन एलिस 4 38 1 9.50
रविचंद्रन अश्विन 4 31 1 7.75

 

CSK vs MI : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा