CSK vs KKR : धोनी की कप्तानी में भी हारी चेन्नई, KKR ने 8 विकेट से रौंदा, सुनील नरेन का ऑलराउंडर प्रदर्शन

349
CSK vs KKR, Kolkata defeated Chennai by 8 wickets, Sunil Narine, IPL 2025, Latest Sports update
Advertisement

चेन्नई। CSK vs KKR : सुनील नरेन के शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से शिकस्त दी। इसके साथ ही आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को खेले गए CSK vs KKR मुकाबले में चेन्नई की टीम कोलकाता की शानदार गेंदबाजी के आगे निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर महज 103 रन ही बना सकी। सुनील नरेन ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर्स में महज 13 रन देकर चेन्नई के 3 विकेट झटके।

जवाब में कोलकाता ने 104 रनों का लक्ष्य 11वें ओवर में महज 2 विकेट खोकर ही हांसिल कर लिया। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ 44, क्विंटन डी कॉक ने 23, अजिंक्य रहाणे ने 20 और रिंकू सिंह ने 15 रनों की पारी खेली। 

CSK की पारी ढही, KKR को 104 रन का लक्ष्य

चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के CSK vs KKR मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 103 रन पर रोक दिया। केकेआर के गेंदबाजों, खासकर सुनील नरेन, ने शानदार प्रदर्शन किया और सीएसके को बांधकर रखा।

ISSF World Cup 2025 : भारत का पदक अभियान 8 पदकों के साथ समाप्त, 4 गोल्ड भी जीते

शिवम दुबे ने बनाए सबसे ज्यादा रन 

सीएसके के लिए CSK vs KKR मुकाबले में सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने बनाए। उन्होंने 29 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे। लेकिन उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया। टीम का टोटल स्कोर चेपॉक स्टेडियम में किसी भी टीम का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले, 2019 में आरसीबी ने यहां सीएसके के खिलाफ केवल 70 रन बनाए थे।

KKR के गेंदबाजों का कहर

  • सुनील नरेन: 3 विकेट

  • वरुण चक्रवर्ती: 2 विकेट

  • हर्षित राणा: 2 विकेट

  • मोईन अली और वैभव अरोड़ा: 1-1 विकेट

इन गेंदबाजों ने CSK vs KKR मुकाबले में CSK की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी।