चेन्नई। CSK vs KKR: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच खेला जाएगा। ये दोनों टीम कुल मिलाकर 8 आईपीएल खिताब जीत चुकी हैं। लेकिन, आईपीएल 2025 में अपना-अपना पिछला मैच हारकर आ रही हैं। ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, ऐसे में सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी करने वाले हैं। आज जब गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ चेन्नई में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत की पटरी पर लौटने की तरफ होंगी। चेन्नई की टीम को अभी तक पांच मैच में से चार में हार का सामना करना पड़ा है और इसलिए यह मैच उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण बन गया है। उसे अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 18 रन से पराजय का सामना करना पड़ा था।
🦁7️⃣ @ 7️⃣PM🔜
The Return of the Yellove Dragon 🐉#WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/WZ95F9Nl9c— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 10, 2025
लंबे अरसे बाद कप्तानी करते दिखें धोनी, फैंस की रहेंगी निगाहें
आज CSK vs KKR मैच में सभी की निगाहें एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी रहेंगी, जो इस मैच में टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 12 गेंद पर 27 रन बनाए थे जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल है। चेन्नई की टीम के लिए अच्छी बात यह है कि डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों ने लय हासिल करने के संकेत दिए हैं लेकिन उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ की कमी खलेगी।
The Yellove is forever, Ajju Bhai! 💛#CSKvKKR #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/6v5YiHwzHf
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 10, 2025
जीत की राह पर लौटना चाहेगी केकेआर
CSK vs KKR मुकाबले में चेन्नई की गेंदबाजी कमोबेश वैसी ही रहेगी। इसमें खलील अहमद, मुकेश चौधरी और मथीशा पथिराना तेज गेंदबाजी विभाग संभालेंगे जबकि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और नूर अहमद पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी। जहां तक नाइट राइडर्स का सवाल है, वे तीन दिन पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली करीबी हार से उबरने और इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगे।
They’ve shared the dressing room for India, they’ve taken the field together in franchise cricket, they’ve played against each other in various seasons of the IPL, and tonight, once again, they’ll lead their sides in front of a packed house at Chepauk.
It’s another New Dawn.… pic.twitter.com/R3uAwGSmaB
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 11, 2025
कोलकाता का खेमा मजबूत नजर आ रहा
केकेआर के गेंदबाजों को ईडन गार्डन्स में लखनऊ के बल्लेबाजों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था। उन्हें यहां अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। आज CSK vs KKR मैच में बल्लेबाजी में नाइट राइडर्स का दारोमदार फिर से क्विंटन डिकॉक, सुनील नरेन, कप्तान अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे खिलाडिय़ों पर रहेगा। अगर अंक तालिका में वर्तमान स्थिति का जिक्र करें तो चेन्नई चार हार और एक जीत के बाद नौवें स्थान पर, जबकि केकेआर पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ छठे स्थान पर है।
One frame, three firecrackers💥 pic.twitter.com/YKpaGaA0iV
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 10, 2025
एक अतिरिक्त् स्पिनर के साथ उतर सकती है कोलकाता
चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम/चेपॉक स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है। इस सीजन पिच का मिजाज बदला हुआ नजर आया है। फिर भी यहां स्पिन गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। केकेआर की टीम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकती है। ऐसे में CSK vs KKR मुकाबले में स्पेन्सर जॉनसन की जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है। यहां पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 164 रन है। मौजूदा सीजन में यहां टीमों के लिए टारगेट को चेज करना मुश्किल साबित हुआ है। आरसीबी और दिल्ली ने इस मैदान पर पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 180 का स्कोर लगाया था, जिसे वो आसानी से डिफेंड करने में सफल रही थीं।
IPL 2025 : रोचक हुई ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़, टॉप पर ये खिलाड़ी
CSK vs KKR मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेन्सर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।