नई दिल्ली। Chennai Super Kings : IPL की सबसे कामयाब टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और उसके सुपर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बीच कारोबारी संबंध टूटने के कगार पर हैं। कभी CSK के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार रहे जडेजा और सीएसके अगले कुछ महीनों में अलग-अलग हो सकते हैं। खबरें हैं कि IPL 2022 के बाद से ही दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और जडेजा फ्रेंचाइजी के संपर्क में नहीं हैं। जडेजा सीएसके के किसी अभियान का भी हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने सोशल मीडिया से CSK से जुड़ी तमाम पोस्ट भी हटा दी हैं।
NZ vs WI 3rd T-20: West Indies ने क्लीन स्वीप होने से बचाई सीरीज, न्यूज़ीलैंड को 8 विकेट से हराया
दरअसल, जडेजा और CSK प्रबंधन के बीच विवाद शुरू हुआ सीएसके की कप्तानी को लेकर IPL 2022 में रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का कप्तान नियुक्त किया गया था। कप्तान बनने के बाद आईपीएल में जडेजा का प्रदर्शन काफी खराब रहा। यह माना जा रहा था कि जडेजा पर बना कप्तानी का दबाव उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में महज 37 दिन बाद ही जडेजा से कप्तानी वापस लेकर महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी गई। इससे जडेजा नाराज हो गए।
आज़ादी के 75 वर्ष… इन घटनाओं ने बदला खेलों का मिजाज, प्रेरणादायक कहानी लिख रहे युवा खिलाड़ी
सोशल मीडिया से CSK के सारे पोस्ट हटाए
मई के मध्य में जब से रवींद्र जडेजा ने मुंबई में टीम होटल छोड़ा है, तब से फ्रेंचाइजी और उनके बीच के मतभेद खत्म नहीं हो पाए हैं। इस बीच जडेजा ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) से संबंधित सभी सोशल मीडिया पोस्ट हटा दिए। वह एकमात्र खिलाड़ी थे जो उस वीडियो का हिस्सा नहीं थे जिसे चेन्नई ने कप्तान धोनी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए पोस्ट किया था।
World U20 Wrestling Championships आज से, सोनम मलिक की अगुवाई में 31 रेसलर लगाएंगे गोल्ड पर दांव
अगले साल IPL खेलेंगे धोनी
धोनी ने पहले ही कह दिया है कि वह IPL 2023 खेलेंगे और संभवतः टीम का नेतृत्व करेंगे। ऐसे में इस बात की बहुत कम संभावना है कि जडेजा वापस आने के लिए तैयार होंगे। जडेजा टीम से बाहर होना चाहते हैं। ऐसे में जब रिटेन करने की बारी आएगी तो CSK उन्हें बाहर कर सकती है।
Cheteshwar Pujara की इंग्लैंड में धूम, 174 रन ठोके, चौकों-छक्कों से बना दिए 110 रन
जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के साथ 2012 में जुड़े थे। 10 सालों में उन्होंने CSK के साथ दो खिताब जीते। IPL 2022 शुरू होने से दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का एलान किया। रवींद्र जडेजा को अगला कप्तान बनाया गया। उन्होंने 37 दिन बाद ही अपने पद को छोड़ने का फैसला किया। धोनी को फिर से टीम की कमान संभालनी पड़ी।