IPL 2021 पर कोरोना का साया, 5 मई को नहीं खेला जाएगा चेन्नई और राजस्थान का मैच !!

0
732
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी (IPL 2021) के 14वें सीजन पर कोरोना महामारी का संकट धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। सोमवार को कोरोना के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच होने वाले मैच को स्थगित करना पड़ा था। अब जानकारी मिली है कि 5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने वाले मैच को भी स्थगित कर दिया गया है।

IPL 2021:जानिए, मुबंई कैसे है हैदराबाद से मजबूत

चेन्नई की टीम दिल्ली में नहीं खेलना चाहती मैच 

पीटीआइ के मुताबिक 5 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने मैच को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। चेन्नई की टीम को यहां राजस्थान के साथ शाम साढे सात बजे के मैच में खेलना था। सूत्रों की माने तो चेन्नई की टीम की ओर से इस मैच को स्थगित करने की बात कही गई थी। टीम यहां पर मैच खेलने को लेकर आश्वस्त नहीं थी।

Archery: भारतीय तीरंदाज जयंत तालुकदार कोरोना संक्रमित

दिल्ली की टीम को क्वारैंटाइन होने की दी थी सलाह 

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स(DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच दिल्ली में 2 मई को टूर्नामेंट का 29वां मैच खेला गया था। इससे पहले कोलकाता की टीम के खिलाफ मैच खेलने की वजह से दिल्ली की टीम को क्वारैंटाइन होने की सलाह दी गई थी। अब दिल्ली में चेन्नई की टीम को अगला मैच खेलना है जिसके लिए टीम तैयार नहीं है।

Football: lionel messi के दम पर जीता बार्सिलोना

वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर मिले थे कोरोना संक्रमित 

बता दें कि सोमवार को कोलकाता की टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और ऑलराउंडर संदीप वॉरियर को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद सोमवार शाम के मैच को स्थगित करने का फैसला लिया गया था। कोलकाता के संपर्क में आने वाली सभी टीम को एहतियात बरतने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here