IPL 2021 के आयोजन स्थल वानखेड़े स्टेडियम के 8 मैदानकर्मी Corona पॉजिटिव
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन यानी IPL 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होगा। वहीं IPL टूर्नामेंट का दूसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इससे पहले एक बुरी खबर आई है कि इस वानखेड़े स्टेडियम के आठ मैदानकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि IPL टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी 30 मई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
भारतीय शूटर्स को देश में ही लेजर टैक्नोलाॅजी की सुविधा देगा SAI
दो दौर की टेस्टिंग में सामने आए आठ मामले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेडियम में 19 कर्मचारी काम रहे हैं, जिनका मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने पिछले सप्ताह कोरोना टेस्ट करवाया था, जिनमें से 26 मार्च को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अगले दौर की टेस्टिंग की रिपोर्ट 1 अप्रैल को आई, जिसमें पांच और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं महाराष्ट् में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
भारतीय शूटर्स दक्षिण कोरिया में करेंगे Tokyo Olympics की तैयारी!!
ANI से एक मुंबई में स्थित एक फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि यह स्थिति में सावधान करती है। साथ ही प्रोटोकॉल की पालने के लिए बाध्य करती है। अधिकारी ने कहा कि, “जब आप टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले ऐसी बातें सुनते हैं तो आप थोड़ा चिंतित हो जाते हैं। “
IPL 2021: 2020 की भरपाई 2021 में पूरी करेगी KKR !!
हमें हर प्रोटोकॉल की पालना करनी चाहिए
एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि यह आईपीएल टूर्नामेंट में आने वाले सभी लोगों के लिए एक वेक-अप कॉल था। अधिकारी ने कहा, “यह वास्तव में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले एक वेक-अप कॉल के रूप में काम कर सकता है। कभी-कभी हम बुलबुले के अंदर जाने के बाद थोड़ा सहज हो जाते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करता है कि हमें हर प्रोटोकॉल की पालना करनी चाहिए ताकि कोई परेशानी नहीं हो।”
वानखेड़े स्टेडियम में IPL के होंगे 10 मैच
वानखेड़े स्टेडियम में IPL 2021 के 10-25 अप्रैल तक 10 मैच खेले जाएंगे। मुंबई के इस स्टेडियम में पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। चार फ्रेंचाइजी – दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को मुंबई में अपने दो-दो मैच खेलने हैं।