IPL 2020: विज्ञापन भी नहीं दे पाएंगी Chinese Companies

0
1520

चीन विरोधी माहौल के बीच निर्णय, Pro Kabaddi से भी हटा VIVO

नई दिल्ली। आम जनता में चीन विरोधी भावनाएं क्रिकेट पर भी दिखाई दे रही हैं। यही कारण है कि चीन की मोबाइल कंपनी वीवो को आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर से पहले ही हटाया जा चुका है। लेकिन अब लीग के दौरान Chinese Companies के विज्ञापन भी किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाए जाएंगे।

गत वर्ष आईपीएल में सभी प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनों से स्टार इंडिया को 2200 करोड़ रूप्ए का राजस्व मिला था। जिसमें से करीब 240 करोड़ रूपए Chinese Companies वीवो और ओपो ने खर्च किए थे। दोनों कंपनियां आईपीएल में सर्वाधिक विज्ञापन देने वाली कंपनियों की सूची में शामिल रही हैं। लेकिन इस बार हालात अलग हैं।

गलवान वैली विवाद के बाद देशभर में चीन विरोधी माहौल चरम पर है। ऐसे में यदि Chinese Companies को लीग से जोड़ा जाता तो आईपीएल से जुड़ी कंपनियों को नुकसान का डर था। यही कारण है कि चीन की कंपनियों को आईपीएल से पूरी तरह दूर कर दिया गया है।

प्रो कबड्डी लीग से भी VIVO की विदाई

VIVO ने कम से कम इस साल के लिए प्रो कबड्डी लीग के टाइटल स्पॉन्सर से हटने का फैसला किया है। VIVO ने 2017 से 2021 के लिए लीग से 300 करोड़ रुपए में करार किया था। यानी इससे लीग को हर साल 60 करोड़ रुपए मिलते हैं। कंपनी देश में हर साल मार्केटिंग और प्रमोशन पर लगभग 1 हजार करोड़ रुपए खर्च करती है।

बीसीसीआई ने Chinese Company VIVO को IPL से किया बाहर

CSK 22 अगस्त को होगी यूएई के लिए रवाना

आईपीएल की टीमें 20 अगस्त के बाद यूएई रवाना होंगी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 22 अगस्त को रवाना होगी। कई फ्रेंचाइजी ने अलग-अलग शहर में रह रहे अपने खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट कराना शुरू कर दिया है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि निगेटिव रिपोर्ट के साथ खिलाड़ियों का आना अच्छा है।

खिलाड़ियों को कराने होंगे दो CORONA टेस्ट

एसओपी के तहत यूएई जाने के पहले सभी खिलाड़ियों के दो CORONA टेस्ट और होंगे। हालांकि कई फ्रेंचाइजी चार टेस्ट करा रही हैं। खिलाड़ियों को फैमिली को साथ ले जाने पर रोक नहीं है, लेकिन अधिकतर खिलाड़ी शुरुआत में उन्हें साथ ले जाने के पक्ष में नहीं हैं। कई टीमों ने मेडिकल टीम बढ़ाई है क्योंकि टूर्नामेंट के दौरान हर पांचवें दिन टेस्ट होना है।

धोनी ने रांची में शुरू की प्रैक्टिस

इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। उन्होंने रांची के इंडोर हॉल में गेंदबाजी मशीन के साथ प्रैक्टिस की। धोनी ने पिछले साल जुलाई में विश्व कप के बाद से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि उन्होंने संन्यास की घोषणा नहीं की है। ऐसे में वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here