IPL के लिए CPL के शेड्यूल में हुआ बदलाव

0
677

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के दूसरे फेज के लिए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के शेड्यूल में परिवर्तन किया जाएगा। इसके लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज राजी हो चुका है। क्रिकेट की वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुरोध के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने CPL के शेड्यूल में परिवर्तन कर दिया है।

CWI हर मदद करने के लिए तैयार

CWI के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने शेड्यूल में परिवर्तनों की पुष्टि करते हुए क्रिकबज से कहा कि CWI नहीं चाहता कि CPL की वजह से IPL के आयोजन में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो। IPL के आयोजन को लेकर CWI हर मदद करने के लिए तैयार है।

CPL तीन दिन पहले शुरू होगा
IPL के बचे हुए मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई (UAE) में आयोजित किया जाएगा। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। वहीं पहले CPL 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच होना था। BCCI चाहता था कि CPL अपने टूर्नामेंट का समापन 19 सितंबर से पहले कर ले। ताकि CPL और IPL में खेलने वाले खिलाड़ियों को परेशानी न हो।

25 अगस्त से शुरू होगा CPL

BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने इसको लेकर CPL के सीईओ पीट रसेल से बातचीत की थी। जिसके बाद CPL के शेड्यूल को परिवर्तित कर दिया गया है। अब CPL तीन दिन पहले शुरू होगी और IPL के पहले टूर्नामेंट का समापन हो जाएगा यानी अब 28 से बजाय टूर्नामेंट 25 अगस्त से शुरू होगा ओर 15 सितंबर तक खत्म हो जाएगा।

कोरोना की वजह से IPL 2021 को करना पड़ा था स्थगित

इससे पहले IPL के मिड सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा, KKR के संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती, CSK के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बैटिंग कोच माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद लीग को बीच सीजन में ही सस्पेंड करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here