CSK के लिए बड़ी खुशखबरी, दीपक चाहर खेल सकते हैं IPL 2022

0
271
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में जहां सभी टीम तैयारियों में जुटी है। वहीं गत विजेता चन्नेई सुपर किंग (CSK) अपने स्टार खिलाड़ी की चोट से परेशान है। सीएसके ने दीपक चाहर को आईपीएल नीलामी में 14 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन लीग के शुरू होने से पहले यह खिलाड़ी चोटिल हो गया। अब CSK के लिए अच्छी खबर यह आ रही है कि दीपक चाहर IPL 2022 के लिए अप्रैल के मिड तक चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

Belgrade Indoor Competition : मोंडा ने अपने ही रिकॉर्ड में किया एक सेंटीमीटर का सुधार

अप्रैल के मिड तक टीम से जुड़ सकते हैं दीपक

जानकार सूत्रों के अनुसार दीपक चाहर ने सर्जरी कराने से इनकार कर दिया है, वह एनसीए में इस समय 8 सप्ताह के रिहैब पर है। उम्मीद जताई जा रही है कि वह अप्रैल के मिड तक टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

ICC Women’s World Cup : वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 7 रन से दी पटखनी

CSK का पहला मुकाबला KKR से 

चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2022 का अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 26 मार्च को खेलना है। टीम ने इसके लिए सूरत में अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सीएसकी दीपक चाहर को अपने साथ लीग से पहले जोड़ना चाहती है ताकि वह तेज गेंदबाज की फिटनेस पर काम कर जल्द से जल्द उन्हें चयन के लिए उपलब्ध करा सके।

WI vs Eng : बेयरस्टो ने संभाली इंग्लैंड की पारी, पहले दिन का स्कोर 286/6

दीपक ने सर्जरी करने से किया मना 

बता दें, शुरुआती जांच के बाद दीपक चाहर को सर्जरी का सुझाव दिया गया था, मगर आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस खिलाड़ी ने सर्जरी कराने से मना कर दिया। अगर चाहर सर्जरी कराते तो उन्हें लंबे समय के लिए बाहर होना पड़ सकता था और टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की उनकी उम्मीद समाप्त हो जाती।

दीपक ने शेयर किया वीडियो

दीपक चाहर अपनी चोट से उबरने के लिए इन दिनों दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पिछले दिनों दीपक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चोट से उबरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। तेज गेंदबाज ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘दिल ये जिद्दी है।’ दीपक चाहर का ये वीडियो NCA में जिम करने के दौरान का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here