BCCI का फैसला, UAE में खेले जाएंगे IPL 2021 के बाकी बचे मैच

0
1010

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित किए गए इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैचों को लेकर क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की विशेष आम सभा (SGM) में निर्णय लिया है कि IPL 2021 के बाकी बचे 31 मैचों का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी।

Lockdown का उल्लंघन करने पर क्रिकेटर राहुल त्रिपाठी पर ठोका जुर्माना

कोरोना की वजह से स्थगित हुआ था IPL

भारत में सितंबर-अक्टूबर में मानसून सत्र को देखते हुए बीसीसीआइ आइपीएल के 14वें सीजन के बाकी बचे 31 मैचों को यूएई में आयोजित कराना चाहती है, क्योंकि दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग का ये सीजन 29 मैचों के बाद कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद स्थगित करना पड़ा था।

CPL 2021 में खेलेंगे ये खिलाड़ी

SGM में सर्वसम्मति से लिया फैसला

विदेशी खिलाड़ी नहीं मिलेंगे तो भी होगा IPL

BCCI की इस बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि बोर्ड विदेशी क्रिकेट बोर्डों से भी सितंबर-अक्टूबर में अपने खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने की मांग करेगा। हालांकि, यदि उनको अनुमति नहीं मिलती है तो भी आइपीएल का बाकी बचा सत्र खेला जाएगा। यूएई की क्रिकेट बोर्ड भी इस बात से खुश है कि पिछले साल की तरह इस साल भी शारजाह, दुबई और अबू धाबी में IPL के मैच खेले जाएंगे।

BCCI की निगाहें कोरोना की स्थिति पर रहेगी

वहीं, अगर टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत में करने के लिए BCCI इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी से जून के आखिर या फिर जुलाई के पहले सप्ताह तक के लिए समय देने की मांग करेगी। अभी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में साढ़े चार महीने का समय है। ऐसे में BCCI की नजरें देश में कोरोना वायरस के मामलों पर भी होंगी, क्योंकि हाल के दिनों में करीब दो-दो लाख कोरोना के केस सामने आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here