BCCI दीपावली तक करेगा IPL 2022 के लिए 2 नई टीमों का ऐलान

0
757

ऩई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अक्टूबर में IPL 2022 के लिए 2 नई टीमों का ऐलान कर सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह क्रिकेट फैंस के लिए दीपावली का उपहार होगा। इससे पहले यह निर्णय मई में होना था, लेकिन आइपीएल लीग कोरोना के कारण सस्पेंड होने के बाद इसे आगे बढ़ा दिया गया था। BCCI ने उस समय कहा था कि उनका पूरा ध्यान IPL 2021 को सम्पन्न कराने पर है। ऐसे में वे नई टीमों के लिए टेंडर नहीं निकालेंगे।

Euro Cup: 25 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

नई टीमों के आने के बाद हो सकता है मेगा ऑक्शन

अब BCCI फैन्स को दीपावली का उपहार देने की सोच रहा है। IPL की दोनों टीमों का बेस प्राइस कम से कम 2 हजार करोड़ रुपए हो सकता है। दिसंबर में नई टीमों के आने के बाद मेगा ऑक्शन हो सकता है। जबकि, जनवरी में मीडिया राइट्स को लेकर नीलामी होगी।

ENG vs SL: अंतिम वनडे रद्द, इंग्लैंड से खाली हाथ लौटेगी श्रीलंका

अगस्त में निकाला जा सकता है टेंडर

BCCI यह निर्णय 19 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होेने वाले IPL फेज-2 के बाद ले सकता है। कोरोना के मामले सामने आने के बाद आइपीएल लीग को 4 मई को सस्पेंड कर दिया गया था। अभी भी इसमें 31 मैच बचे हुए हैं। BCCI अगस्त में दोनों टीमों के लिए नया टेंडर निकाल सकता है। इसे अक्टूबर में फाइनल कर लिया जाएगा। यानी अगले सीजन में 8 की जगह कुल 10 टीमें खेलेंगी।

Wimbledon 2021: दूसरे दौर में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की आसान जीत

बेस प्राइस को लेकर BCCI के सामने चुनौती

BCCI के सामने सबसे बड़ी चुनौती टेंडर के लिए बेस प्राइस को लेकर रहेगी। पिछले साल तक बोर्ड नई टीमों के लिए 1500 करोड़ रुपए बेस प्राइस रखने की सोच रहा था। पर राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी में हुए मौजूदा बदलाव के बाद बोर्ड इस पर फिर से विचार विमर्श कर रहा है।

अब तक कुछ भी फाइनल नहीं
नई टीमों का बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपए तक तय किया जा सकता है। इससे पहले बोर्ड के कुछ सीनियर अधिकारियों ने कहा था कि हमने बेस प्राइस को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं किया है। IPL इन्वेस्टमेंट का एक शानदार जरिया है और इसके बदले उन्हें रिटर्न भी मिला है। मेरे अनुसार नई टीमों की वैल्यू 2000 करोड़ रुपए से कम नहीं होगी। हालांकि, इस पर अभी कुछ भी फाइनल नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here