IPL के दौरान घातक वायरस से बचने के लिए BCCI की तैयारी पूरी
नई दिल्ली। यूएई में होने जा रही IPL के दौरान करीब 20 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे। 19 सितंबर से दुबई में शुरू हो रही आईपीएल पर कोराना की बड़ी मार पड़ रही है। अभी तक कोरोना के 15 मामले सामने आ चुके हैं।
IPL के लिए यूएई पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ियों को आईसोलेशन में रखा गया था और उनके कोरोना टेस्ट भी करवाए गए थे। उसके बाद उन्हें सिक्योर बायो बबल में रखा गया है। IPL के आफिशियल मेडिकल पार्टनर वीपीएस हैल्थकेयर का कहना है कि अभी तक करीब 3500 कोरोना टेस्ट करवाए जा चुके हैं।
वीपीएस हैल्थकेयर के अनुसार टूर्नामेंट के दौरान करीब 20 हजार और कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि IPL के दौरान खिलाड़ियों के होटल और स्टेडियम में आने-जाने पर बड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं।
पंत को धोनी की परछाई से बाहर निकलने की जरूरत
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खुद की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करने लगे थे। इसी वजह से शानदार शुरुआत के बावजूद उनके खेल में गिरावट आने लगी। प्रसाद ने स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हर बार जब पंत मैदान पर कदम रखता है, तो उसकी तुलना धोनी से की जाती है और शायद वह भी उस उत्साह में फंस रहा है। कई बार, हमने उससे बात की कि उसे इस पर काबू पाना होगा। मैंने अपने कार्यकाल में उसे समझाया था कि वह धोनी से खुद की तुलना न करें। अपने खेल पर फोकस करें। प्रसाद ने कहा कि पंत को धोनी की परछाई से बाहर निकलने की जरूरत है।