BCCI ने खिलाड़ियों को परिवार के साथ घर लौटने के दिए निर्देश

0
607
Advertisement

नई दिल्ली। एक के बाद एक लगातार कोरोना से खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन(IPL 2021) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। BCCI ने कहा कि इस टूर्नामेंट में शामिल सभी लोग अब घर लौट जाएंगे ताकि इस मुश्किल समय में वह अपनों के साथ रह सके।

CORONA की वजह से IPL 2021 हुआ स्थगित !!

सर्वसम्मति से लिया IPL 2021 को स्थगित करने का फैसला

गौरतलब है कि सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद मंगलवार को भी सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। BCCI ने मंगलवार को बताया, इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आपातकाल बैठक में इस बात आम सहमति बनी। हम सभी ने IPL 2021 के इस सीजन को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला लिया है।

कोरोना के कारण BCCI का बदल सकता है IPL प्लान, इस शहर में हो सकते हैं शेष मैच

…ताकि इस मुश्किल समय में अपनों के साथ रह सके

BCCI ने कहा कि IPL 2021 के सीजन से जुड़े खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ या अन्य लोगों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह से कोई समझौता नहीं किया है। यह फैसला सभी के सुरक्षा, स्वास्थ और उनकी बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यह बहुत ही मुश्किल समय है, खासकर भारत में हमें ऐसे समय में लोगों में कुछ सकारात्मकता और उत्साह भरने की कोशिश की, लेकिन अब इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। अब इसमें शामिल सभी लोग अपने घर परिजनों के पास लौट जाएंगे, ताकि इस परिक्षा की घड़ी में वह अपनों के साथ रह सके।

IPL 2021 पर कोरोना का साया, 5 मई को नहीं खेला जाएगा चेन्नई और राजस्थान का मैच !!

IPL2021 में अभी तक कुल 29 मैच खेले गए 

गौरतलब है कि 9 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL2021 टूर्नामेंट की शुरुआत की गई थी, जिसका फाइनल मैच 30 मई को खेला जाना था। कुल 29 मैच खेले जाने के बाद BCCI को 3 मई को कोलकाता के खिलाड़ी को कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होने वाले उनके मुकाबले को स्थगित करने का फैसला लिया गया। एक दिन बाद कोरोना के एक दो और मामले सामने आने के बाद टूर्नामेंट ही स्थगित कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here