BCCI का बड़ा ऐलान : Upstox होगा IPL का आधिकारिक पार्टनर

0
961
BCCI announces, Upstox will be official partner of IPL 2021
Advertisement

IPL के लिए रतन टाटा की Upstox कंपनी को बनाया आधिकारिक पार्टनर

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL-2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी।  IPL के 14वें सीजन की तैयारियां अंतिम चरण में जोरों पर है। इस बीच मंगलवार को BCCI ने एक बड़ा ऐलान किया है। उसके अनुसार अपस्टॉक्स (upstox) अब आईपीएल का आधिकारिक पार्टनर बन चुका है। यह बहुवर्ष की साझेदारी है।

जेवलिन थ्रोअर Annu Rani : नेशनल रिकाॅर्ड बनाकर भी ओलंपिक क्वालिफिकेशन से चूकीं

IPL का नया करार 

IPL गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, ‘दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली T-20 लीग के साथ Upstox का नया करार हुआ है, जो अपने क्षेत्र में तेजी से उभरती हुई कंपनी है। हमारे करोड़ों दर्शकों और खासतौर पर आर्थिक रूप से सक्षम युवाओँ को अपने पैसे निवेश करने की सही जानकारी अपस्टॉक्स से मिल सकती है।’

Ind vs Eng 3rd T20: इस खिलाड़ी की हो सकती है आज टीम में वापसी

वित्तिय निवेश को आसान बनाने का उद्देश्य

ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म Upstox के निवेशकों में रतन टाटा, जीवीके डेविक्स और कलारी कैपिटल शामिल हैं। वित्तीय निवेश को आसान बनाने के उद्देश्य से इस कंपनी का निर्माण किया गया। जिसका काम सभी भारतीयों को  आसानी से करेंसीज, कमोडिटीज, इक्विटी, फ्यूचर्स, ऑप्शंस जैसे विभिन्न सेगमेंट में ट्रेडिंग सर्विस प्रदान करती है।

अब गोल्फ से जुड़े Kapil Dev, PGTI बोर्ड के सदस्य बने

उद्घाटन मैच 9 अप्रैल को चैन्नई में 

गौरतलब है कि 7 मार्च को BCCI ने IPL 2021 के शेड्यूल की घोषणा की थी।  इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही होगा। उद्घाटन मैच 9 अप्रैल को चेन्नई में होगा।  जहां गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीट टक्कर होगी।

Shooting World Cup: Shooters की दो बार होगी Corona जांच

फाइनल मुकाबला 30 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा 

कोरोना महामारी और अन्य वजह से करीब दो साल बाद देश में आयोजित होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता का चयन किया गया है। IPL 2021 का फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में होगा। यही नहीं टूर्नामेंट के सभी प्ले ऑफ मुकाबले भी इसी मैदान में खेले जाएंगे। इस फटाफट क्रिकेट में हर टीम खिताब अपने नाम करने के लिए शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here