IPL 2022 में खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बोर्ड ने दी अनुमति

0
383
Advertisement

नई दिल्ली। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) ने 6 अप्रेल से इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में हिस्सा लेने के लिए अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को अनुमति दे दी है। बोर्ड ने नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी कर दिया है। डेविड वार्नर, पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में नहीं खेलेंगे, लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया अनुबंधित खिलाड़ियों को तुरंत आइपीएल में शामिल होने की इजाजत नहीं देगा। खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे के समाप्त होने के बाद ही अपनी फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध होंगे। सीए के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

Pak vs Aus:पाक दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, ये तीन दिग्गज खिलाड़ी टीम में नहीं 

सीए के सूत्रों ने की इसकी पुष्टि  

जानकार सूत्रों ने कहा , ‘हां, हमने आइपीएल में 6 अप्रेल से खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध होने के लिए एनओसी दी है। पाकिस्तान दौरे के समाप्त होने के बाद ही खिलाड़ी उपलब्ध हो सकते हैं।’ गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया 1998 के बाद पहली बार तीन टेस्ट मैचों, तीन एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा। आखिरी मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा।

Dubai Championships: टेनिस कोर्ट पर नोवाक जोकोविक की शानदार वापसी, जीता 2022 में अपना पहला मैच

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे मिशेल मार्श 

टेस्ट खेलने वाली टीम और स्टाफ इस सप्ताह के अंत में पाकिस्तान के लिए रवाना होने वाले हैं, जबकि व्हाइट बाल क्रिकेट के खिलाड़ी और कर्मचारी एक वनडे अंतरराष्ट्रीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए कुछ दिन बाद दौरे पर जाएंगे। वार्नर और मिशेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलेंगे जबकि ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रतिनिधित्व करेंगे। आइपीएल 2022 सीजन के मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है।

Strandja Memorial Tournament: सुमित ने झामबुलात बिझामोव को दी शिकस्त 

ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम

एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबाट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडार्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ , मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here