जल्द बनने वाले हैं पिता, परिवार को देना चाहते हैं समय
स्पिनर एडम जांपा रिचर्ड्सन की जगह आरसीबी टीम में शामिल
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन IPL 2020 नहीं खेलेंगे। वे जल्द पिता बनने वाले हैं। इसलिए उन्होंने IPL 2020 से हटने का फैसला किया। उनकी जगह स्पिनर एडम जांपा को आरसीबी में शामिल किया गया है। उन्हें इस बार विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 करोड़ में खरीदा था।
वे पिछली बार 2016 में आईपीएल खेले थे। रिचर्ड्सन फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर टी-20 औऱ वनडे सीरीज खेलने गई ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हैं।
रिचर्ड्सन के IPL 2020 से हटने से आरसीबी टीम की तैयारियों को झटका लगेगा। टीम के कोच माइक हेसन ने कहा कि आप इस बात को लेकर निराश हैं कि IPL 2020 में टीम केन की स्किल्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। वे अभी अपने खेल के टॉप पर हैं। वे पहली बार पिता बनने जा रहे हैं और इस मौके पर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते थे। हम उनके साथ हैं।
रैना के बाद अब हरभजन के भी IPL में खेलने पर संशय
https://t.co/8wa3gBua2d via @Fit Sports India @IPL @ChennaiIPL @CSKFansOfficial @harbhajan_singh @ImRaina @msdhoni @vikassharma1122 #TuesdayThoughts #tuesdayvibes #TuesdayMorning #IPL2020 #TuesdayMotivation— fit sports india (@fitsportsindia) September 1, 2020
फ्रेंचाइजी को नुकसान, बोर्ड का भरपाई से इनकार
IPL 2020 के मैचों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। टीमों के यूएई पहुंचने से पहले संभावना जताई जा रही थी कि IPL में निश्चित संख्या में दर्शकों को अनुमति दी जा सकती है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स पर कोरोना अटैक के बाद यह संभावना समाप्त हो गई है। यही कारण है कि फ्रेंचाइजी टीमों को स्पॉन्सर से होने वाली कमाई में भी भारी कमी आई है। ऐसे में सभी टीमें चाहती हैं कि बीसीसीआई इस नुकसान की भरपाई करे। लेकिन बोर्ड ने इससे साफ इनकार कर दिया है।
IPL 2020: मुंबई-चेन्नई के ओपनिंग मैच पर संकट
हम आयोजन पर खर्च कर रहे हैंः सूत्र
बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि फ्रेंचाइजी सिर्फ अपना नुकसान देख रही हैं। लेकिन उन्हें सोचना चाहिए कि उन्हें नुकसान नहीं हो रहा है। सिर्फ कमाई में कमी आई है। लीग हो रही है तो उन्हें कुछ फायदा भी हो रहा है। जबकि IPL 2020 प्रबंधन और बीसीसीआई पूरे आयोजन का खर्च उठा रहे हैं। ऐसे में बोर्ड से भरपाई की उम्मीद करना बेकार है।